नेशनल हेल्थ मिशन ने नर्स, डाटा मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 18 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- NHM-31013(11)/48/2018-HRD-NHM/26781
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 जनवरी 2019
रिक्ति विवरण:
स्टेट लेवल पद
स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर, एनसीडी- 1 पद
स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एनसीडी-कम-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर- 1 पद
स्टेट कंसल्टेंट (फाइनेंस), डीसीपी पूल- 1 पद
स्टेट लेप्रोसी कंसल्टेंट (सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर), एनएलईपी- 1 पद
प्रोग्रामर- 1 पद
डाटा एनालिसिस-कम-अत विजुअलाइजेशन स्पेशलिस्ट- 1 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 4 पद
स्टेट लेवल के साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल
इपीडेमिओलॉजिस्ट (आईडीएसपी)- 3 पद
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (आईडीएसपी)- 8 पद
डाटा मैनेजर (स्टेट लेवल/डिस्ट्रिक्ट लेवल)- 7 पद
डिस्ट्रिक्ट & ब्लॉक लेवल
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर- 3 पद
डिस्ट्रिक्ट मीडिया एक्सपर्ट- 2 पद
कम्युनिटी नर्स (केस मैनेजर), एनएमएचपी- 13 पद
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर- 8 पद
ब्लॉक डाटा मैनेजर- 3 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
स्टेट लेवल पद
स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर, एनसीडी-एमबीबीएस.
स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एनसीडी-कम-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर- मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री.
स्टेट कंसल्टेंट (फाइनेंस), डीसीपी पूल- सीए/आईसीडब्ल्यूए.
स्टेट लेप्रोसी कंसल्टेंट (सविलांस मेडिकल ऑफिसर), एनएलईपी- एमबीबीएस.
प्रोग्रामर- एमटेक/एमसीए/बीई(आईटी)/बीई (कंप्यूटर साइंस)/एमएससी (आईटी)/एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/डीओईएसी बी लेवल या समकक्ष.
डाटा एनालिसिस-कम-डाटा-विजुअलाइजेशन स्पेशलिस्ट- एमसीए, स्टेटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स/कंप्यूटर साइंस/डेमोग्राफी या समकक्ष.
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट.
स्टेट लेवल के साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल
इपीडेमिओलॉजिस्ट (आईडीएसपी)- ग्रेजुएट के साथ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन/पब्लिक हेल्थ या इपीडेमिओलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा.
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (आईडीएसपी)- ग्रेजुएट के साथ माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा.
डाटा मैनेजर (स्टेट लेवल/डिस्ट्रिक्ट लेवल)- एमसीए.
डिस्ट्रिक्ट & ब्लॉक लेवल
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर- एमबीए/मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा.
डिस्ट्रिक्ट मीडिया एक्सपर्ट- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री.
कम्युनिटी नर्स (केस मैनेजर), एनएमएचपी- बीएससी नर्सिंग.
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर- एमबीए/पीजीडीएम.
ब्लॉक डाटा मैनेजर- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार एनएचएम के वेबसाइट www.nhm.assam.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2019 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation