नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च, भुवनेश्वर ने 02 प्रोजेक्ट फेलो-III एवं रिसर्च एसोसिएट–III के पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 24 मार्च 2017 एवं 27 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
प्रोजेक्ट फेलो-III पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिक्स में एमएससी एवं नेट या गेट उत्तीर्ण होना जरूरी है.
रिसर्च एसोसिएट – III के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास फिजिक्स (अधिमानत: थ्योरी) में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में अपनी पीएचडी की थिसिस जमा कर दी है वे भी आवेदन कर सकते हैं.
योग्य उम्मीदवार अपने रिज्यूमे एवं सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपियों के साथ 24 मार्च 2017 एवं 27 मार्च 2017 को स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेस, एनआइएसईआर, जाटनी कैंपस में आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में लिया गया एक पासपोर्ट आकार का फोटो भी इंटरव्यू में ले जाना होगा. इंटरव्यू में शामिल होने या नियुक्ति के लिए कोई भी टीए/डीए देय नहीं होगा.
रिसर्च एसोसिएट -III के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन हाल ही में लिये गये एक पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ इस पते पर भेजें – एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर-III (आरएण्डडी), एनआइएसईआर, एटी/पीओ – जाटनी, जिला- खुर्दा, पिन- 752050, ओडिशा”. उम्मीदवारों को लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या एवं पद का नाम लिखना होगा. उम्मीदवार अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी और अपने अपडेटेड बॉयोडाटा को colin@niser.ac.in और adminofficer_iii@niser.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना
प्रोजेक्ट फेल-III पद के लिए अधिसूचना
रिसर्च एसोसिएट-III पद के लिए अधिसूचना
महत्वपूर्ण तिथि
- प्रोजेक्ट फेलो-III पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू: 24 मार्च 2017
- रिसर्च एसोसिएट – III के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मार्च 2017
आयु सीमा
- प्रोजेक्ट फेलो -III- 24 मार्च 2017 तक 28 वर्ष
- रिसर्च फेलो-III- 27 मार्च 2017 को 35 वर्ष
पदों का विवरण
- प्रोजेक्ट फेलो -III -01 पद
- रिसर्च फेलो -III-01 पद
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना चाहिए.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी सहित अन्य 29 पदों पर निकली वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
WAPCOS Limited में बैचलर डिग्री वाले के लिए नौकरी, 31 मार्च से पहले करें आवेदन
JSHM में टेक्निकल स्पेशलिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation