NPCIL जॉब 2019: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टेनो, असिस्टेंट, नर्स, पैथोलॉजी लैब टेक्निशियन (एसए /बी), फार्मासिस्ट / बी, एक्स-रे टेक्निशियन (टेक्निशियन / सी) और ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर-कम-फायरमैन/ए पोस्टों के लिए एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ पेपर में नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है.
पद के लिए उपयुक्त योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स 17 अक्टूबर से 06 नवंबर 2019 तक या उससे पहले निकाली गयी रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या - RR Site/HRM/01/2019
महत्वपूर्ण दिनांक:
NPCIL जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआती तिथि - 17 अक्टूबर
NPCIL जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि - 06 नवंबर 2019 23:59 बजे तक।
NPCIL नोटिफिकेशन वेकेंसी डिटेल्स:
- स्टेनो ग्रेड -1 - 29 पद
- नर्स - ए (महिला) - 3 पद
- नर्स - ए (महिला) - 2 पद
- सहायक ग्रेड (असिस्टेंट ग्रेड) -1 (एचआर) - 14 पद
- सहायक ग्रेड -1 (एफ& ए) - 25 पद
- फार्मासिस्ट / बी - 4 पद
- एक्स-रे टेक्निशियन (टेक्निशियन / सी) - 1 पद
NPCIL जॉब नोटिफिकेशन में अन्य वेकेंसी से संबंधित सूचना के लिए नीचे दिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- 2019: PSPCL, HAL, ESIC, NHAI अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
गंजम जिला न्यायालय भर्ती 2019: 72 जूनियर क्लर्क/कॉपीइस्ट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
सूरत नगर निगम भर्ती 2019: 90 आंगनवाड़ी वर्कर एवं आंगनवाड़ी हेल्पर पदों के लिए करें आवेदन
बॉम्बे उच्च न्यायालय भर्ती 2019: 165 सिस्टम ऑफिसर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
NPCIL जॉब्स 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:
ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए अपेक्षित योग्यता रखते हों, वे इन पदों के लिए 17 अक्टूबर से 06 नवंबर 2019 तक www.npcilcareers.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation