PGIMS रोहतक भर्ती 2020: पं. बी. डी. शर्मा, पद ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS), रोहतक ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजिडेंट / डेमोंस्ट्रेटर सर्जन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 जून 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि - 10 जून 2020
PGIMS रोहतक रिक्ति विवरण:
सीनियर / जूनियर हाउस सर्जन - 153 पद
सीनियर रेजिडेंट / डेमोंस्ट्रेटर सर्जन के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर रेजिडेंट - संबंधित विषय में एमबीबीएस और एमडी / एमएस / डीएनबी. यदि एमडी / एमएस योग्यता रखने वाले उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो संबंधित विषय में डिप्लोमा करने वाले या 3 वर्ष के प्रशिक्षण का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा. राज्य / केंद्रीय चिकित्सा रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
सीनियर रेजिडेंट (स्पोर्ट्स मेडिसिन) - स्पोर्ट्स मेडिसिन में दो वर्ष के अनुभव के साथ M.D. (स्पोर्ट्स मेडिसिन) / M.S. (ऑर्थोपेडिक्स) / M.D. (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेबिलिटेशन) / DNB (स्पोर्ट्स मेडिसिन) / MD (फिजियोलॉजी).
डेमोंस्ट्रेटर - MBBS एवं राज्य / केंद्रीय चिकित्सा रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
आयु सीमा:
आवेदन की अंतिम तिथि तक 22 वर्ष से कम नहीं और 40 वर्ष से अधिक नहीं.
वेतन:
67,700+ 13,540 रूपये एनपीए से एमडी / एमएस / डीएनबी डिग्री धारकों के लिए. 17440 + 5400 + एनपीए + डीए से पीजी डिग्री वाले के लिए. एवं नॉन-पीजी (एमबीबीएस / एम.एससी। (मेडिकल))के लिए 17440 + 5400 + डीए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, कोल्हापुर भर्ती 2020: 22 मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CIMFR भर्ती 2020: 23 टेक्निकल असिस्टेंट पदों की वेकेंसी के लिए cimfr.nic.in पर करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
PGIMS रोहतक सीनियर रेजिडेंट / डिमॉन्स्ट्रेटर सर्जन भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन को अन्य दस्तावेजों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार, कार्यालय, पं. बी.डी.शर्मा यूएचएस, रोहतक के कार्यालय में 10 जुलाई 2020 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation