योजना विभाग (Planning Department), नई दिल्ली ने डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट तथा यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. सभी Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार 18 नवंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Apply करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
डायरेक्टर: 01
जॉइंट डायरेक्टर: 02
डिप्टी डायरेक्टर: 02
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट: 01
यंग प्रोफेशनल: 02
शैक्षणिक योग्यता:
पदों के लिए पात्रता:
डायरेक्टर: Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इकोनॉमिक्स /स्टेटिस्टिक्स / मैथमेटिक्स / कॉमर्स/ पब्लिक पालिसी/ ऑपरेशन रिसर्च/ मैनेजमेंट में Postgraduate डिग्री होनी चाहिए. पीएच.डी. एक वांछनीय योग्यता होगी. उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए जिसमें से कम से कम 04 वर्ष मॉनिटरिंग तथा इवैल्यूएशन के क्षेत्र में होना चाहिए.
जॉइंट डायरेक्टर: Candidates के पास इकोनॉमिक्स /स्टेटिस्टिक्स / मैथमेटिक्स / कॉमर्स/ पब्लिक पालिसी/ ऑपरेशन रिसर्च/ मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं पीएच.डी. कम्पलीट होने का Certificate होना चाहिए. उम्मीदवार के पास न्यूनतम 07 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए जिसमें से कम से कम 03 वर्ष का एक्सपीरियंस मॉनिटरिंग तथा इवैल्यूएशन के क्षेत्र में होना चाहिए.
डिप्टी डायरेक्टर: Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इकोनॉमिक्स /स्टेटिस्टिक्स / मैथमेटिक्स / कॉमर्स/ पब्लिक पालिसी/ ऑपरेशन रिसर्च/ मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री. उम्मीदवार के पास न्यूनतम 05 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए जिसमें कम से कम 02 वर्ष का एक्सपीरियंस मॉनिटरिंग तथा इवैल्यूएशन के क्षेत्र में होना चाहिए.
Candidates और अधिक details के लिए, नीचे दिए गए Notification Link पर Click करें.
इसे भी पढ़ें-
ITI लिमिटेड भर्ती 2019: 14 इलेक्ट्रीशियन और मिल राइट मैकेनिक, फिटर एवं अन्य पदों के लिए करें अप्लाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
MPWZ जॉब्स 2019: अप्रेंटिस की 182 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, अंतिम तिथि 15 नवंबर
DRDO RAC भर्ती 2019: ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2019: स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के 14 पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा अपने आवेदन को सभी एजुकेशनल, एक्सपीरियंस और अन्य सहायक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ ''डायरेक्टर (प्लानिंग), प्लानिंग डिपार्टमेंट, गवर्मेंट ऑफ़ नेशनल कैपिटल टेरिटरी (जीएनसीटी) दिल्ली, सिक्स्थ लेवल, बी-विंग, दिल्ली सेक्रेटेरिएट, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली 110002 " के पते पर अधिकतम 18 नवंबर 2019 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation