PM YASASVI Scholarship 2025: प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना (PM YASASVI Scholarship 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ओबीसी समुदाय के योग्य छात्रों को शिक्षा में आर्थिक तौर पर मदद पहुंचाना है। बता दें कि यह योजना केवल उन छात्रों के लिए है, जो देश की टॉप परफॉर्मिंग स्कूलों में पढ़ते हैं और जिनका 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगातार 100 प्रतिशत अंक आते हैं।
इस योजना के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त है। ऐसे में अगर आप योग्य है, तो लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, ताकि आप इस आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकें।
आवेदन करने के लिए कौन है पात्र?
इस योजना का फायदा केवल ओबीसी यानी अन्य पिछले वर्ग के योग्य छात्र ही उठा सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए। यह योजना केवल उन छात्रों के लिए हैं, जो वर्तमान में कक्षा 9वीं या 11वीं में हैं। इसके साथ ही एक शर्त यह भी है कि आवेदन करने वाले छात्रों का ऐसी स्कूल में पढ़ना जरूरी है, जिनके कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगातार 100 प्रतिशत परिणाम रहें हो। इस सभी मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र ही केवल इस योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
प्रधानमंत्री यशस्वी योजना (PM YASASVI Scheme) के तहत कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को ₹75,000 और कक्षा 11वीं में पढ़ रहे छात्रों को 1,25,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह पूरे पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली के माध्यम से सीधे छात्र के बैंक खाते में भेजी जाएगी, जो छात्रों के आधार से सीधे लिंक हो। इस माध्यम से सिस्टम एक ट्रांसपेरेंसी रखना चाहता है।
कैसे करना है आवेदन?
अगर आप पात्रता मापदंड पर खड़े उतरते हैं, तो यहां बताए गए चरणों का पालन कर के आवेदन कर सकते हैं-
छात्र को NSP की आधिकारिक पोर्टल scholarships.gov.in पर खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए “NSP OTR” ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा।
ऐप के माध्यम से आधार आधारित चेहरा प्रमाणीकरण करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर जनरेट करना अनिवार्य है।
आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूरी होगा। अगर छात्र नाबालिग है और उसके पास आधार नहीं है तो माता-पिता का आधार इस्तेमाल किया जा सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation