PNB SO Final Result 2019: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आयोजित परीक्षा के अंतर्गत सीनियर मैनेजर लॉ पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया है. सीनियर मैनेजर लॉ पदों के लिए परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम संगठन के अधिकारिक वेबसाइट-pnbindia.in पर देख सकते हैं.
PNB Specialist Officer (SO) Written Exam 2019 का आयोजन मार्च 2019 में हुआ था. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल 30 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सीनियर मैनेजर लॉ पदों के लिए चयनित किया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम निम्न डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैं.
उल्लेखनीय ही कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 325 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया था.
डायरेक्ट लिंक PNB SO Final Result 2019
PNB SO Final Result 2019: कैसे करें PNB SO Final Result 2019 डाउनलोड
सबसे पहले संगठन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ- pnbindia.in
होम पेज पर मौजूद “what new सेक्शन में जाएँ.
सेक्शन के अंतर्गत लिंक- LIST OF SELECTED CANDIDATES - RECRUITMENT OF 325 SPECIALIST OFFICERS (SENIOR MANAGER - LAW) - WRITTEN TEST CONDUCTED IN MARCH 2019 को क्लिक करें.
एक नया विंडो खुलेगा जहाँ आपको अपने रिजल्ट का PDF मिलेगा.
रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation