Punjab Board Result 2022 (Declared): पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र पंजाब बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है. बता दें कि ये रिजल्ट पहले 27 जून 2022 को जारी किया जाने वाला था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे आज जारी किया गया. रिजल्ट लिंक कल एक्टिव होगा.
जो भी छात्र पंजाब बोर्ड के 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे वे पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 (Punjab Board 12th Result 2022) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://pseb.ac.in/en पर उपलब्ध होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा पीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2022 की घोषणा आज (28 जून 2022) दोपहर 3 बजे घोषित होगा. हालांकि छात्रों को बता दें कि परिणाम को लेकर पंजाब बोर्ड की आधिकारिक घोषणा अभी भी सामने नहीं आई है. पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लगभग तीन लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
PSEB Class 12th Result 2022: आधिकारिक वेबसाइट
बता दें एक बार रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाने के बाद सभी छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. इससे पहले पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा 24 जून 2022 को किए जाने की तैयारी कर रहा था. हालांकि, तकनीकी वजहों के चलते अगले सप्ताह के लिए टाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें: PSEB 12th Result 2022 Date & Time Confirmed: Punjab Class 12th Results to be Declared at 3 PM at pseb.ac.in
यह भी पढ़ें: Punjab Board 12th Result 2022 Live: PSEB To Announce Panjab Class 12 Result Today 3PM @pseb.ac.in
Punjab Board 12th Result 2022: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले छात्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- छात्र इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 'पीएसईबी 12वीं परिणाम 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- उसके बाद छात्र फिर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
स्टेप 4- छात्र जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन को दबाएं.
स्टेप 5- छात्र द्वारा सबमिट बटन पर क्लिक करते ही कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6- रिजल्ट देखने के बाद छात्र अपने परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें.
PSEB Class 12th Result 2022 Date and time: कब होगा रिजल्ट लिंक एक्टिव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र-छात्राओं के लिए उनके पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, pseb.ac.in पर 28 जून 2022 को एक्टिव किया जाएगा. इस बीच छात्र कक्षा 12 के लिए पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2022 से संबंधित अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
PSEB Class 12th Release Date 2022: पास होने हेतु इतने अंक अनिवार्य
बता दें कि पंजाब बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में पास होने हेतु सभी छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के सभी अनिवार्य विषयों में 33 से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि वे छात्र जो न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर सके उन्हें पंजाब बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाओ में बैठना होगा.
PSEB Class 12th Results 2022 Kab Ayega: SMS से देखें 12वीं का रिजल्ट
पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2022 (Punjab Board Result 2022) 12वीं कक्षा SMS के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले एसएमएस टाइप करें: PB12 <रोल नंबर> और 5676750 पर भेजें. पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022 कम समय में उसी नंबर पर भेजा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation