Live

[OUT] CET Answer Key 2024 LIVE Updates: सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी PDF जारी, 26 से दर्ज करें ऑब्जेक्शन

RSMSSB CET Answer Key 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई है. ये उत्तर कुंजी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी हुई है. उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. 


Sonal Mishra
Nov 21, 2024, 14:00 IST
Rajasthan CET Answer Key 2024 LIVE Updates: आज जारी होगी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी, यहाँ से कर सकेंगे Download
Rajasthan CET Answer Key 2024 LIVE Updates: आज जारी होगी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी, यहाँ से कर सकेंगे Download

HIGHLIGHTS

  • सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी जारी,https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ से कर सकेंगे डाउनलोड
  • राजस्थान सीईटी की परीक्षा के लिए 26 से 28 नवम्बर तक दर्ज करवाएं आपत्ति
  • सीईटी 2024 का परिणाम दिसम्बर में हो सकता है जारी, यहाँ देखें सभी अपडेट

rsmssb.rajasthan.gov.in CET Answer Key 2024:राजस्थान कमर्चारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार इस उत्तर कुंजी पर 26 से 28 नवम्बर तक आपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. उत्तर कुंजी लिंक rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव होगा. जिसके बाद नीचे दिए गए लिंक से भी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. जारी नोटिस के अनुसार, "बोर्ड द्वारा दिनांक 27-09-2024 28-09-2024 को चार चरणों में आयोजित समान पात्रता परीक्षा (CET) (स्नातक स्तर)-2024 (प्रथम चरण परीक्षा कोड: A15, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: A11, तृतीय चरण परीक्षा कोड: A17, चतुर्थ चरण-परीक्षा कोन: 823), परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।"

राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी प्रेस रिलीज पीडीएफ   

 राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी 2024 लिंक एक्टिव    

पेपर कोड 

लिंक

प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट A-11

यहाँ क्लिक करें 

प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट A-15

यहाँ क्लिक करें 

प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट A-17

यहाँ क्लिक करें 

प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट B-23

यहाँ क्लिक करें 

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Nov 21, 2024, 14:00 IST

    CET Answer Key 2024: 5 दिसम्बर को जारी हो सकती है सीईटी 12वीं की उत्तर कुंजी

    सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी जारी हो गई है और अब उम्मीदवारों को सीईटी 12वीं लेवल उत्तर कुंजी का इन्तजार है. सूत्रों के अनुसार ये रिजल्ट 5 दिसम्बर को जारी किया जा सकता है.       

  • Nov 21, 2024, 10:59 IST

    CET Answer Key 2024: सीईटी के लिए 26 से दर्ज करें ऑब्जेक्शन

    राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है उम्मीदवार इस उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी 26 से 28 नवम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.    

  • Nov 20, 2024, 19:50 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: kaise check cet answer key ?

    स्टेप-1: RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जायें 

    स्टेप-2: समान पात्रता परीक्षा 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें 

    स्टेप-3: अब अपने परीक्षा की तारीख की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें 

    स्टेप-4: उत्तर कुंजी से अपने उत्तर मैच करें       

  • Nov 20, 2024, 18:44 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: कब तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति?

    राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति 26 से 28 नवम्बर तक दर्ज करवा सकते हैं.    

  • Nov 20, 2024, 18:26 IST

    cet answer key 2024: क्या है सीईटी उत्तर कुंजी आपत्ति शुल्क ?

    सीईटी उत्तर कुंजी जारी हो गई है, इस उत्तर कुंजी में दिए गए किसी उत्तर या उत्तरों से उम्मीदवारों को कोई आपत्ति है तो वे प्रत्येक उत्तर 100/-रु के आधार पर अपनी आपत्ति निर्धारित अवधि में उत्तर के प्रमाण के साथ दर्ज करवा सकते हैं.       

  • Nov 20, 2024, 17:35 IST

    cet answer key kaise check kare

  • Nov 20, 2024, 17:26 IST

    CET Answer Key 2024 OUT: जारी हुई सीईटी की उत्तर कुंजी

    • बोर्ड द्वारा दिनांक 27-09-2024 28-09-2024 को चार चरणों में आयोजित समान पात्रता परीक्षा (CET) (स्नातक स्तर)-2024 (प्रथम चरण परीक्षा कोड: A15, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: A11, तृतीय चरण परीक्षा कोड: A17, चतुर्थ चरण-परीक्षा कोन: 823), परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।
    • यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी किन्हीं प्रश्न अथवा इसके इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्य के साथ दिनांक 26-11- 2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 28-11-2024 रामय 23:59 बजे (मध्य रात्रि तक अपनी ऑनलाईन आपति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते है।
    • परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रान पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्यों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। 
    • यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियों दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रानों पर आपतियों करनी है, उसके अनुसार प्रतिप्रश्न 100 की दर से देश शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियों स्वीकार नहीं की जायेंगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिक केवल दिनांक 26-11-2024 समय 00:01 बजे (नाय रात्रि) से दिनांक 28-11-2024 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किती मध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद मेजी गई आपत्तियों स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्तियों केवल एक बार ही ली जायेगी। आपतियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें।
    • संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवस्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपतियों पर विचार नहीं किया जावेगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय सक्रय के मूल कन्टेन्ट (Original Text) में कुटरचना कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी के विरुद्ध बोर्ड के विनिमयों के अन्तर्गत कार्यवाही तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जावेगी। परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा। अतः वे आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा करायें।
  • Nov 20, 2024, 17:20 IST

    CET Answer Key 2024: सीईटी की उत्तर कुंजी जारी

    सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की उत्तर कुंजी जारी हो गई है इसकी जानकारी आयोग के सेकेट्री द्वारा दी गई है. उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव किया जाएगा.  

  • Nov 20, 2024, 17:16 IST

    CET Answer Key 2024: 26 नवम्बर से दर्ज करें आपत्ति

    CET(Graduation) परीक्षा 2024 की प्रारंभिक उत्तर कुंजियों पर आपत्तियां 26.11.24 से 28.11.24 तक दर्ज करने की विज्ञप्ति जारी कर दी है । थोड़ी देर में RSSB की website पर देख सकते हैं ।

  • Nov 20, 2024, 17:09 IST

    CET Answer Key 2024: राजस्थान सीईटी रिजल्ट लिंक

    • rsmssb.rajasthan.gov.in
    • recruitment.rajasthan.gov.in
  • Nov 20, 2024, 16:41 IST

    CET Answer Key 2024: शाम तक जारी होगी उत्तर कुंजी, rsmssb.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे check

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज शाम rsmssb.rajasthan.gov.in पर सीईटी की उत्तर कुंजी जारी करेगा जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अपने पास रखना चाहिए ताकि बिना किसी देरी के आप उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकें   

  • Nov 20, 2024, 16:19 IST

    राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी 2024: उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए कौन से क्रेडेंशियल चाहिए होंगे?

    राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पास वर्ड को दर्ज करना होगा.   

  • Nov 20, 2024, 16:05 IST

    Rajasthan CET Answer Key 2024: सीईटी उत्तर कुंजी कैसे चेक करें ?

    सीईटी उत्तर कुंजी कुछ ही देर में जारी होगी जिसके बाद उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे.    

    स्टेप-1: RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जायें 

    स्टेप-2: समान पात्रता परीक्षा 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें 

    स्टेप-3: अब अपने परीक्षा की तारीख की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें 

    स्टेप-4: उत्तर कुंजी से अपने उत्तर मैच करें       

  • Nov 20, 2024, 15:55 IST

    rsmssb.rajasthan.gov.in Answer Key 2024: आरएसएमएसएसबी कुछ ही देर में जारी करेगा उत्तर कुंजी

    आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएशन परीक्षा की उत्तर कुंजी कुछ ही देर में जारी करेगा. उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से या rsmssb.rajasthan.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. उत्तर कुंजी जारी होने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. कुछ ही देर में सभी सेटों की उत्तर कुंजी का लिंक एक्टिव हो जाएगा.           

  • Nov 20, 2024, 15:45 IST

    RSMSSB CET 2024: मार्किंग स्कीम

    उम्मीदवार RSMSSB CET उत्तर कुंजी मार्किंग स्कीम के जरिये संभावित स्कोर की गणना करने का तरीका आप जान सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 01 अंक प्रदान किया जाएगा।

    • प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को एक अंक मिलता है।
    • हर गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
    • जिन प्रश्नों का प्रयास नहीं किया गया है, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा।
  • Nov 20, 2024, 15:30 IST

    CET Answer Key 2024: सीईटी की उत्तर कुंजी आज होगी जारी, आधिकारिक जानकारी

  • Nov 20, 2024, 15:15 IST

    CET Answer Key 2024: आज जारी होगी आधिकारिक उत्तर कुंजी

    सीईटी की आधिकारिक उत्तर कुंजी आज जारी होगी इस उत्तर कुंजी पर उम्मीदवार निर्धारित अवधि में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे.   

  • Nov 20, 2024, 15:00 IST

    Rajasthan CET Answer Key 2024: किस वेबसाइट पर जारी होगी उत्तर कुंजी

    राजस्थान सीईटी की उत्तर कुंजी recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी होगी  

  • Nov 20, 2024, 14:30 IST

    Rajasthan CET Answer Key 2024: अधिकारिक उत्तरों पर उठा सकेंगे आपत्ति

    राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने की सुविधा भी प्रदान करेगा। उम्मीदवार किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे राजस्थान CET अनंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। उन्हें बस उस प्रश्न संख्या का उल्लेख करना होगा जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं और अपने उत्तर के लिए सहायक साक्ष्य या सबूत प्रस्तुत करना होगा।

  • Nov 20, 2024, 14:03 IST

    Rajasthan CET Answer Key 2024: अध्यक्ष ने दी जानकारी, 20 नवम्बर आयेगी उत्तर कुंजी

  • Nov 20, 2024, 14:00 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: सीईटी के बाद किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन?

    • राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल
    • राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक
    • राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II
    • राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक
    • आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड - II
    • राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) - जमादार ग्रेड - II
    • राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल
    • राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक
    • राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) - कनिष्ठ सहायक
    • राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा - कनिष्ठ सहायक
    • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) - लिपिक ग्रेड - II
    • राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा - कनिष्ठ सहायक
  • Nov 20, 2024, 13:20 IST

    RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 2024: आज शाम तक सीईटी उत्तर कुंजी परीक्षा का लिंक होगा एक्टिव

    राजस्थान सीईटी परीक्षा का लिंक आज 20 नवम्बर को शाम तक एक्टिव हो सकता है जिसके बाद उम्मीदवार उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे और उत्तर कुंजी पर निर्धारित अवधि में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे.    

  • Nov 20, 2024, 13:04 IST

    RSMSSB Answer Key 2024: नई वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

    राजस्थान सीईटी परिणाम आयोग की नई वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जारी होगा जिसके बाद आप ऊपर दिए गए लिंक से परिणाम चेक कर सकेंगे.    

  • Nov 20, 2024, 10:46 IST

    Rajasthan CET Answer Key 2024 Today

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज यानी 20 नवंबर को CET स्नातक स्तर की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगा। इस खबर की पुष्टि RSMSSB चेयरमैन ने की है। उम्मीदवारों को इस लेख में सीधा लिंक मिलता है।

  • Nov 19, 2024, 23:30 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: क्या चाहिए सीईटी के लिए योग्यता

    ये भर्तियाँ 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए निकाली गईं हैं. हालाँकि दोनों के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित की गई है. 

    • राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल - उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। 
    • राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर - उम्मीदवार ने यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी कर ली हो, वे आवेदन कर सकते हैं। 
  • Nov 19, 2024, 23:00 IST

    राजस्थान सीईटी 2024: हेल्पलाइन नंबर क्या है?

    परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करने वाले आवेदक और परीक्षा से संबंधित समस्याएँ नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

    हेल्पलाइन नंबर: 0141-2722520

  • Nov 19, 2024, 22:30 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर के पद

    • प्लाटून कमांडर,
    • जिलेदार,
    • पटवारी,
    • जूनियर अकाउंटेंट,
    • तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट,
    • सुपरवाइजर,
    • सब-जेलर,
    • हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट,
    • पटवारी,
    • ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ),
    • जूनियर अकाउंटेंट, आदि।
  • Nov 19, 2024, 22:00 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल मार्किंग स्कीम

    कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए न्यूनतम स्कोर की आवश्यकता लागू की गई है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

  • Nov 19, 2024, 21:30 IST

    RSMSSB CET Answer Key 2024: सीटीईटी कट ऑफ 2022

     

    केटेगरी 

    कट ऑफ अंक 

    अनारक्षित 

    196.118

    ओबीसी

    190.543

    एससी  

    168.223

    एस टी 

    160.530

  • Nov 19, 2024, 21:13 IST

    recruitment.rajasthan.gov.in: परीक्षा पैटर्न

     

    विषय विवरण 
    प्रश्नों की संख्या 
    कुल अंक 
    अवधि 
    भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास, राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, भारत. की अर्थव्यवस्था,, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं
    150 प्रश्न 
    300 अंक 
    3 घंटा 
  • Nov 19, 2024, 18:12 IST

    RSMSSB CET 2024: परीक्षा में नहीं थी कोई माइनस मार्किंग

    राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं थी. परीक्षा में 150 प्रश्न 300 अंकों के पूंछे गए थे.   

  • Nov 19, 2024, 17:39 IST

    Rajasthan CET Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें ?

    राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई है. उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. 

    स्टेप-1: राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी लिंक यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर जायें 

    स्टेप-2: उत्तर राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें 

    स्टेप-3: उत्तर कुंजी डाउनलोड करें 

    स्टेप-4: उम्मीदवार इस उत्तर कुंजी से अपने उत्तर मैच करें 


राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 27 और 28 सितम्बर 2024 को आयोजित की गई थी. सीईटी का परिणाम दिसम्बर तक होगा जारी.     

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

Trending

Latest Education News