rsmssb.rajasthan.gov.in CET Answer Key 2024:राजस्थान कमर्चारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार इस उत्तर कुंजी पर 26 से 28 नवम्बर तक आपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. उत्तर कुंजी लिंक rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव होगा. जिसके बाद नीचे दिए गए लिंक से भी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. जारी नोटिस के अनुसार, "बोर्ड द्वारा दिनांक 27-09-2024 28-09-2024 को चार चरणों में आयोजित समान पात्रता परीक्षा (CET) (स्नातक स्तर)-2024 (प्रथम चरण परीक्षा कोड: A15, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: A11, तृतीय चरण परीक्षा कोड: A17, चतुर्थ चरण-परीक्षा कोन: 823), परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।"
राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी प्रेस रिलीज पीडीएफ
राजस्थान सीईटी उत्तर कुंजी 2024 लिंक एक्टिव
पेपर कोड |
लिंक |
प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट A-11 |
|
प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट A-15 |
|
प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट A-17 |
|
प्राइमरी उत्तर कुंजी सेट B-23 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation