भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राजभाषा के लिए सहायक प्रबंधक के पद के लिए कॉल लेटर/ प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. उक्त पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने कॉल लेटर/ प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र / कॉल लेटर 1 अप्रैल 2017 से 8 अप्रैल 2017 तक डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को परीक्षा के समय अपना कॉल लेटर/प्रवेश पत्र लाना होगा; अन्यथा परीक्षा हॉल में उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. आरबीआई अप्रैल / मई माह में परीक्षा आयोजित करेगा
उम्मीदवार जिन्होंने उक्त पद के लिए आवेदन किया है, कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके आसानी से अपने प्रवेश पत्र / कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और सहायक प्रबंधक (राजभाषा) के लिए ऑनलाइन एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जायें. उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल देने होंगे और अंग्रेजी और हिंदी के लिए विकल्प चुनना होगा और फिर पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा संख्या डालना होगा, फिर लॉगिन पर क्लिक करें. आप वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रवेश पत्र या कॉल लेटर का प्रिंट ले लें.
रोज़गार समाचार अपडेट्स 1 अप्रैल -7 अप्रैल 2017: एएसआई, एसआई सहित विभिन्न विभागों में कई पद
950+ टीचर जॉब्स: हिंदी, गणित, सोशल स्टडीज, मेडिकल समेत विभिन्न विषयों के लिए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में डाटा इंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने केयरटेकर और अन्य 79 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रोबेशनरी ऑफिसर (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड) के 202 पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation