राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने जूनियर असिस्टेंट / कमर्शियल असिस्टेंट सहित कुल 3220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 22 मई 2018
• आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जून 2018
पदों का विवरण:
• अकाउंट ऑफिसर : 42 पद
• पर्सनल ऑफिसर : 27 पद
• असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर : 67 पद
• जूनियर लीगल ऑफिसर : 48 पद
• जूनियर अकाउंटेंट : 812 पद
• स्टेनोग्राफर : 114 पद
• जूनियर असिस्टेंट / कमर्शियल असिस्टेंट II: 2110 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
अकाउंट ऑफिसर : उम्मीदवार को सीए / आईसीडब्ल्यूए या एमबीए (फाइनेंस) या एमकॉम, बीकॉम 60% अंकों के साथ होना चाहिये साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
उम्र सीमा:
• अकाउंट ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर- 21 से 43 वर्ष
• अन्य पदों के लिए : 18 से 43 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार संगठन की अधिकारिक वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 11 जून 2018 तक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
• सामान्य: 850 रुपये -
• बीसी / एमबीसी / एससी / एसटी / पीएच: 500 / - रुपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation