ये हैं स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरुरी एक्सेसरीज़

May 23, 2019, 17:55 IST

बहुत बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या खरीदें?..... क्योंकि बाज़ार में ढेरों आइटम्स आज हमारे लिए उपलब्ध हैं. इसलिए, हम यहां स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरुरी एक्सेसरीज़ लेकर आये हैं. स्टूडेंट्स ये एक्सेसरीज ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Some Essential Accessories for Students
Some Essential Accessories for Students

स्टूडेंट्स आजकल अपनी पढ़ाई के साथ-साथ और भी कई एक्टिविटीज़ में दिलचस्पी रखते हैं. इसलिए, आजकल म्यूजिक सुनना तो जैसे रोज़ाना उनकी कई घंटों की बेहद जरुरी एक्टिविटी बन चुका है. अक्सर स्टूडेंट्स म्यूजिक सुनते-सुनते अपनी स्टडीज़, जॉगिंग, खेल-कूद, ट्रेवलिंग, ड्राइंग, पेंटिंग और अन्य कई काम बड़ी अच्छी तरह करते रहते हैं. असल में, अब साइंस और ह्यूमन साइकोलॉजी में भी यह बात रिसर्च से साबित हो गई है कि अच्छा म्यूजिक सुनने से हम स्ट्रेस-फ्री हो जाते हैं और हमारे काम की एफिशिएंसी भी काफी बढ़ जाती है. यहां तक कि पेशेंट्स भी अच्छा म्यूजिक सुनकर जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने लगते हैं. यहां हम स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसी ही जरुरी एक्सेसरीज़ लेकर आये हैं जो उनका मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें स्ट्रेस-फ्री और बैलेंस्ड रखने में सहायता करेंगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी जियो बॉक्स और पॉवर बैंक की जानकारी भी इस आर्टिकल में पेश की जा रही है.

क्लासमेट आर्कमिडीज जियो बॉक्स

अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में भी अपनी ज्योमेट्री की प्रैक्टिस करना चाहते हैं ताकि आपको आने वाले एग्जाम्स में काफी अच्छे मार्क्स मिल सकें तो आप बिना देर किए यह बॉक्स खरीद लें. इसी तरह, समर वेकेशन्स के होमवर्क को पूरा करने के लिए भी यह क्लासमेट आर्कमिडीज जियो बॉक्स आपके काफी काम आएगा. आप यह क्लासमेट आर्कमिडीज जियो बॉक्स स्कूल गोइंग चिल्ड्रेन को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इस बॉक्स में पेंसिल, रबड़ और शॉपनर भी आपके इस्तेमाल के लिए दिए जा रहे हैं. मैथमेटिक्स और ज्योमेट्री पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह काफी यूसफुल आइटम है.

जल्दी करें और केवल 150 रुपये में यह क्लासमेट आर्कमिडीज जियो बॉक्स ऑनलाइन खरीद लें.

JBL C50HI इन-ईअर हेडफ़ोन्स विद माइक

इस JBL C50HI इन-ईअर हेडफ़ोन्स की साउंड क्वालिटी काफी बढ़िया है. आप इस इन-ईअर हेडफोन को अपने फ़ोन कॉल्स को आंसर/ रिजेक्ट करने के लिए हैंड्सफ्री मॉड में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह इन-ईअर हेड फोन लाइट वेट और कम्फ़र्टेबल है जिसके साथ आपको तीन साइज़ के ईअर टिप्स मिलेंगे. इस प्रोडक्ट पर 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी दी गई है. आप इस इन-ईअर हेडफोन से कहीं भी और कभी भी अपना मनपसंद म्यूजिक सुन सकते हैं. फ़ोन कॉल्स के समय इस इन-ईअर हेडफोन का माइक काफी अच्छा काम करता है.  

आप मात्र 449 रुपये में यह JBL C50HI इन-ईअर हेडफ़ोन्स विद माइक ऑनलाइन मंगवा लें.

इंटेक्स IT-PB11K 11000mHA पॉवर बैंक (ब्लैक)

अपने स्मार्ट फ़ोन्स और लैपटॉप्स को हमें अक्सर रोज़ाना ही चार्ज करना पड़ता है. आजकल स्मार्ट फ़ोन्स और लैपटॉप्स हमारे इस इंटरनेट और डिजिटल जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गये हैं. अगर इनकी  बैटरी रोज़ाना पूरी तरह चार्ज न की जाए तो ये कहीं भी बंद हो जायेंगे और हमारे कई जरुरी काम या फ़ोन कॉल्स नहीं हो पायेंगे. दूसरे शब्दों में हम इंटरनेट, गूगल या सोशल मीडिया से ‘आउट ऑफ़ टच’ हो जायेंगे और अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के लिए ‘आउट ऑफ़ रीच’ हो जायेंगे. ऐसी किसी भी प्रॉब्लम से बचने के लिए आप यह इंटेक्स IT-PB11K 11000mHA पॉवर बैंक (ब्लैक) खरीद सकते हैं और कभी भी तथा कहीं भी अपने स्मार्ट फ़ोन्स और लैपटॉप्स रिचार्ज कर सकते हैं.

देर न करें और सिर्फ 749 रुपये में यह इंटेक्स IT-PB11K 11000mHA पॉवर बैंक (ब्लैक) खरीद लें.

JBL T460BT एक्स्ट्रा बास वायरलेस ऑन-ईअर हेडफ़ोन्स विद माइक (ब्लैक)

म्यूजिक लवर्स के लिए हमारी तरफ से यह एक और बढ़िया तोहफ़ा है. आप कहीं भी और कभी भी बिना किसी बाहरी डिस्टर्बेंस के अपना मनचाहा म्यूजिक JBL T460BT एक्स्ट्रा बास वायरलेस ऑन-ईअर हेडफ़ोन्स लगाकर सुन सकते हैं. इस वायरलेस हेडफ़ोन में वायरलेस ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग की फैसिलिटी है और इसकी बैटरी लाइफ रोज़ाना 11 घंटे तक है. इस प्रोडक्ट पर 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी आपको दी जा रही है. यह फ्लैट-फोल्डेबल, कम्फ़र्टेबल और लाइटवेट हेड फ़ोन है जिसे आप अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं. इस हेडफ़ोन की क्वालिटी और स्टाइल आज के टाइम के मुताबिक हैं.

आप यह JBL T460BT एक्स्ट्रा बास वायरलेस ऑन-ईअर हेडफ़ोन्स विद माइक (ब्लैक) सिर्फ 2399 रुपये में आज ही ऑनलाइन मंगवा लें.

आप ऐसे अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल्स और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर रेगुलरली विजिट करते रहें.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News