आज के व्यस्त जिन्दगी में घर और बाहर की तमाम जिम्मेदारियों के वहन के क्रम में जाने अनजाने किये गए कार्यों की वजह से टेंशन होना स्वाभाविक है. और बात अगर ऑफिस लाइफ की हो तो टेंशन तो लाजमी है. ऑफिस में सहकर्मी तथा बॉस से मतभेद होना तो सामान्य सी बात है. यह तो सभी जानते हैं कि आमतौर पर हर नौकरी में ऑफिस पॉलिटिक्स और निगेटिव गॉसिप का शिलशिला तो चलता ही रहता है. मनोनुकूल माहौल नहीं होने पर हमेशा अपने पथ से गुमराह और भटकने की गुंजाइश रहती है.इतना ही नहीं इसका स्पष्ट असर कर्मचारी पर दिखने लगता है तथा कोई भी इसका असर उसके प्रदर्शन तथा पर्सनल लाइफ में देख सकता है. परन्तु अगर आप चाहते हैं कि इन सभी चीजों से दूर रहते हुए ऐसे माहौल से अछूते रहकर ऑफिस का कार्य नियमित रूप से बिना किसी टेंशन के कर पायें तथा निरन्तर आगे बढ़ते जाएं तो आगे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसे अपना कर आप बिना किसी परेशानी के प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा प्रगति करते जायेंगे –
सहकर्मियों से हुए विवाद को भूल जाएं तथा नयी शुरुआत करें
ऑफिस में बॉस या सहकर्मी से मतभेद की वजह से कहा-सुनी होना बिलकुल सामान्य सी घटना है. किसी भी इश्यू पर अलग अलग मत होना एक बिलकुल आम बात होती है. इसे प्रोफेश्नल लाइफ का अभिन्न अंग समझना चाहिए.अपनी ईगो को दरकिनार कर मतभेद को मनभेद में न बदलें. विचारों का अलग-अलग होना सहज एवं स्वभाविक है. उसे अपने व्यवहार में न लाएं. प्रोफेशनल बनें और अपने सहकर्मी तथा बॉस से हमेशा जोशीले अंदाज के साथ मिलें.अतः ऐसी घटनाओं को कभी याद नहीं रखना चाहिए तथा इनको दिल से निकालकर अपने सहकर्मी तथा बॉस के साथ एक नई शुरुआत कर अपने ऑफिस लाइफ का आनंद उठायें. याद रखिये आपकी मिलनसार छवि और सबके साथ अच्छे संबंध ही आपको प्रमोशन दिलाने में मददगार साबित होंगे.
हमेशा पोलाईट रहें एवं दूसरों की बातें भी सुने
ऑफिस में कार्य करते समय हमेशा काम के दौरान एक दूसरे की जरुरत पड़ती ही रहती है.अतः मदद लेते या करते समय उनकी बातों को गौर से सुनें. संभव है कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिले. हमेशा पोलाईट बनें रहें तथा शिष्टता के साथ हर किसी से पेश आयें. अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो इसके लिए अपने बॉस या सहकर्मी से माफ़ी मांग ले. अपनी गलती मानें तथा उसे दूबारा नहीं करने का संकल्प लें.
हमेशा सकारात्मक सोंच रखें
अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि लोग वेतन कम होने तथा ऑफिस का माहौल अनुकूल नहीं होने के कारण परेशान होकर जॉब चेंज की तलाश में रहते हैं.एक जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में आप इन बातों पर बिलकुल ध्यान न दें.चूँकि आप नए हैं इसलिए आपको नए प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहिए इस भावना से ऊपर उठें. आपको हमेशा नई जिम्मेदारियों को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने हाथ में लेना चाहिए. इस समय आपको अपनी प्रतिभा तथा क्षमता प्रदर्शित करने का भरपूर मौका मिलता है.
ऑफिस पॉलिटिक्स में कभी भी शामिल न हों
भिन्न भिन्न विचारधाराओं के लोगों के एक साथ काम करने की वजह से ऑफिस में इधर उधर की बातें, कानाफूसी, गॉसिप तथा ग्रेप वाइन जैसी ख़बरों का उड़ना एक सहज प्रक्रिया है. इसलिए ऐसी चीजों में आपको कभी भी उलझना नहीं चाहिए. किसी के बारे में बहुत ज्यादा बोलने से बचें. ऑफिस में चल रहे अफवाहों पर ध्यान न दें. हमेशा सकारात्मक सोच रखें तथा ईमानदारी पूर्वक मेहनत करते रहें.
किसी भी परिस्थिति में अपना टारगेट पूरा करें
ऑफिस का माहौल चाहे जैसा भी हो, आप चाहे लाख परेशान हों,आपकी चाहे कितनी भी पर्सनल या अन्य समस्याएं हों, इसका असर अपने काम पर कभी भी नहीं पड़ने दें तथा हर परिस्थिति में अपना टारगेट पूरा करें. हमेशा एक्टिव, क्रिएटिव बने रहें एवं रोज नए-नए विचार अपने बॉस से शेयर करते रहें.
अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स पर अमल करते हैं,तो अवश्य ही आपकी प्रोफेशनल लाइफ थोड़ी आसान हो जाएगी तथा आप बिना किसी परेशानी के अपने करियर में प्रगति करते जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation