भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए उपलब्ध हैं ये उम्दा कोर्सेज और करियर ऑप्शन्स

Nov 17, 2021, 17:25 IST

भारत में बेशक ग्राफिक डिजाइनिंग में आप अपना सफल करियर शुरू कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपके लिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की जा रही है.

Courses and Career Options for Graphic Designers in India
Courses and Career Options for Graphic Designers in India

देश-दुनिया भर में कंप्यूटर के लगातार बढ़ते इस्तेमाल के साथ कंप्यूटर पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग भी खूब प्रचलित और लोकप्रिय हो गई है. दुनिया में शुरू-शुरू में डिजाइनिंग के एक हिस्से के तौर पर उभरी ग्राफ़िक डिजाइनिंग केवल कुछ ही समय में इतनी लोकप्रिय हो गई कि देश-दुनिया में ग्राफ़िक डिजाइनिंग में स्पेशल एजुकेशनल और प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू होने के साथ ही ट्रेंड प्रोफेशनल्स को ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बेहतरीन करियर ऑप्शन्स भी पूरी दुनिया में मिल रहे हैं. कंप्यूटर और डिजाइनिंग के सतत विकास की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स का पेशा एक सदाबहार पेशा है. आइये इस आर्टिकल में भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए उपलब्ध कोर्सेज और करियर ऑप्शन्स के बारे में विस्तार से चर्चा करें.     

ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के बारे में जानकारी

जैसेकि इन पेशेवरों के नाम से ही पता चलता है, ये पेशेवर विभिन्न एडवरटाइज़मेंट्स, बुक्स, मैगज़ीन्स न्यूज़पेपर्स और वेबसाइट्स आदि के लिए आकर्षक ग्राफ़िक डिज़ाइन्स और इमेजेज/ पिक्चर्स या तस्वीरें तैयार करते हैं. ये पेशेवर इमेजेज, टेक्स्ट मैसेज और वर्ड्स के माध्यम से विभिन्न कॉन्सेप्ट्स और आइडियाज़ को विजूअल्स के माध्यम से पेश करते हैं जैसेकि किसी भी मैगज़ीन या कंटेंट के लिए आकर्षक पेज लेआउट तैयार करना इन पेशेवरों का काम है. कई पेशेवर पहले अपने ग्राफ़िक डिज़ाइन का रफ पेपर स्केच तैयार कर लेते हैं और फिर उसे अपने कंप्यूटर पर फाइनल टच देते हैं.

भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए एजुकेशनल कोर्सेज और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

हमारे देश में किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से 12 वीं पास स्टूडेंट्स ग्राफ़िक डिजाइनिंग में अंडरग्रेजुएट/ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबद्ध विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. आमतौर पर भारत में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन लेवल के विभिन्न ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम्स पास करने होते हैं:

  • ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (AIEED)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंट्रेंस एग्जाम (NIDEE)
  • सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम
  • अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (UCEED)
  • कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (CEED)

भारत में ग्राफ़िक डिजाइनिंग से संबंधित विभिन्न डिग्री डिप्लोमा कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

ग्रेजुएशन लेवल

  • बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन – डिजाइनिंग
  • बैचलर ऑफ़ ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • बैचलर ऑफ़ आर्ट्स – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • बीएससी – मल्टीमीडिया

पोस्टग्रेजुएटशन लेवल

  • मास्टर ऑफ़ आर्ट्स – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन – ग्राफ़िक डिजाइनिंग

पीएचडी लेवल

  • डॉक्टर डिग्री – ग्राफ़िक डिजाइनिंग

सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्सेज

  • सर्टिफिकेट – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट – 3डी एनीमेशन
  • ग्रेजुएट डिप्लोमा – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • एडवांस डिप्लोमा – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • पीजी डिप्लोमा – ग्राफ़िक एनीमेशन्स

महत्वपूर्ण: हमारे देश में स्टूडेंट्स ग्राफ़िक डिजाइनिंग से संबंधित विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेज भी कर सकते हैं.

भारत में ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज करवाने वाले प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स

वैसे तो हमारे देश में कंप्यूटर कोर्सेज करवाने वाले बहुत ज्यादा सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं. लेकिन निम्नलिखित इंस्टीट्यूशन्स मुख्य रूप से हमारे देश ग्राफ़िक डिजाइनिंग के विभिन्न कोर्सेज करवाते हैं:

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ डिज़ाइन, IIT, गुवाहाटी
  • TGC एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  • पर्ल एकेडमी, दिल्ली/ मुंबई/ जयपुर
  • माया एकेडमी ऑफ़ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स, मुंबई
  • जेड इंस्टीट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स, मुंबई
  • एरीना एनीमेशन, मुंबई
  • वाडिया डिज़ाइन इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
  • एंट्रेंस एनीमेशन ट्रेनिंग स्कूल, बैंगलोर

भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए ये हैं खास करियर ऑप्शन्स

देश-दुनिया में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स विभिन्न एडवरटाइजिंग एजेंसीज़, पब्लिकेशन हाउसेस, वेब डिजाइनिंग फर्म्स, गेमिंग इंडस्ट्री, प्रोडक्ट पैकेजिंग कंपनियों में निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल्स/ करियर स्पेशलाइजेशन्स में काम कर सकते हैं.

  • आर्टिस्ट
  • लेआउट आर्टिस्ट
  • लोगो डिज़ाइनर
  • डिज़ाइनर मैनेजर
  • डिज़ाइनर कंसलटेंट
  • ब्रांड आइडेंटिटी डिज़ाइनर
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • आर्ट डायरेक्टर
  • विजूअल इमेज डेवलपर
  • मैगज़ीन लेआउट एडिटर
  • पिक्चर एडिटर
  • फ़्लैश डिज़ाइनर
  • वेब डिज़ाइनर
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • मल्टीमीडिया डिज़ाइनर

भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग के टॉप रिक्रूटर्स

कंप्यूटर और इंटरनेट के इस दौर में देश-दुनिया में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स की जॉब की मांग लगातार बनी ही रहेगी. भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स निम्नलिखित टॉप रिक्रूटर्स के पास अप्लाई कर सकते हैं:

  • विप्रो टेक्नोलॉजीज़
  • फोरबियर प्रोडक्शन्स
  • एडिक्ट2वेब टेक्नोलॉजीज़
  • SAP लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • जनरल मोटर्स डिज़ाइन
  • कोड अपैक्स
  • डिज़ाइन फैक्ट्री इंडिया
  • मूनरैफ्ट इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड
  • ईस्टर्न सिल्क इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
  • 76 डिग्री क्रिएटिव

भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स की सैलरी

ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को हमारे देश में काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है. शुरू में ग्राफ़िक डिज़ाइनर को एवरेज 2 – 3 लाख रुपये मासिक मिलते हैं. सीनियर ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को हमारे देश में एवरेज 6 – 8 लाख रुपये मासिक मिलते हैं. बड़े कॉर्पोरेट हाउस और MNCs में अनुभवी पेशेवरों को एवरेज 10 – 12 लाख रुपये या उससे अधिक का सैलरी पैकेज मिल सकता है. अगर ये पेशेवर अपना कारोबार शुरू करते हैं तो अपनी फील्ड में पहचान बना लेने के बाद ये पेशेवर बड़ी आसानी से लाखों रुपये मासिक कमा लेते हैं.

जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.  

अन्य महत्तवपूर्ण लिंक

एनीमेशन में करियर: कैसे बनें एक कुशल एनिमेटर?

आईटी प्रोफेशनल्स के लिए कंप्यूटर नेटवर्किंग में करियर स्कोप

भारत में गेम डिजाइनिग एंड डेवलपमेंट में कुछ बढ़िया कोर्सेज

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News