एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2017 की अधिसूचना 11 मार्च 2017 को एसएससी की आधिकारिक साइट पर जारी की जायेगी. जो उम्मीदवार एसएससी CGL परीक्षा 2017 इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 15 अप्रैल 2017 तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. यह अधिसूचना SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित तिथि पर उपलब्ध हो जायेगी.
SSC CGL 2017 के तहत वेकेंसी:
आयोग द्वारा देश भर में SSC CGL परीक्षा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए हर साल आयोजित की जाती है.
उम्मीदवार जो एसएससी CGL परीक्षा 2017 में अर्हता प्राप्त करेंगे, उनकी नियुक्ति सहायक अनुभाग अधिकारी (केंद्रीय सचिवालय सेवा), आयकर निरीक्षक (सीबीडीटी), सहायक (इंटेलिजेंस ब्यूरो), सहायक (केंद्रीय सतर्कता आयोग), निरीक्षक (परीक्षक), सहायक (विदेश मंत्रालय), प्रभागीय लेखाकार (कैग के तहत कार्यालय), सहायक (रेल मंत्रालय), सहायक (अन्य मंत्रालय / विभाग / संगठन), इंस्पेक्टर, (सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (निवारक अधिकारी), उप निरीक्षक (केंद्रीय जांच ब्यूरो जांच), सहायक प्रवर्तन अधिकारी (प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग), डाक निरीक्षक (डाक विभाग), सहायक (AFHQ), निरीक्षक (केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो), सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड II और उप निरीक्षक (राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)) के पद पर की जायेगी.
SSC CGL 2017 महत्वपूर्ण तिथि:
• पंजीकरण की शुरूआत: 11 मार्च 2017
• ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2017
• CGL 2017 की टियर – I की परीक्षा तिथि: 1 9 जून से 2 जुलाई 2017
• CGL 2017 टियर -II की परीक्षा तिथि: 5 से 8 सितंबर 2017
• CGL 2017 टियर -III की परीक्षा तिथि: 12 नवंबर 2017
• कौशल परीक्षण / कंप्यूटर कौशल टेस्ट / साक्षात्कार टेस्ट: दिसंबर 2017
SSC CGL परीक्षा 2017 पैटर्न:
परीक्षा के पैटर्न में लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट / कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं. उक्त परीक्षा टियर I, टियर II और टियर III में आयोजित की जायेगी. SSC CGL टियर I परीक्षा 19 जून, 2017 से 2 जुलाई, 2017 तक आयोजित की जायेगी. टियर I और टियर II परीक्षा लिखित और वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. उम्मीदवारों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर की जायेगी.
SSC CGL 2017 पात्रता:
SSC CGL परीक्षा 2017 देने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार अपने आवेदन भरने से पूर्व शैक्षिक योग्यता की शर्त अवश्य पूरी करते हों अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.
SSC CGL 2017 हेतु आयु सीमा:
- 18 – 27 वर्ष.
उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा अवश्य पूरी करते हों. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
SSC CGL 2017 में संभावित पद:
आयोग द्वारा देश भर में SSC CGL परीक्षा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए हर साल आयोजित की जाती है. SSC CGL परीक्षा 2017 द्वारा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 20,000 + पदों पर भर्ती होने की संभावना है.
SSC CGL 2017 में वेतनमान:
SSC CGL 2017 परीक्षा के माध्यम से नियुक्त अधिकारियों का वेतन ग्रेड वेतन रु. 2400/- से ग्रेड वेतन रु.4200/- तक होगा. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
SSC CGL 2017 में चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट - सीबीटी), डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और कंप्यूटर दक्षता टेस्ट (सीपीटी) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
SSC CGL 2017 परीक्षा हेतु आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट पर उक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी और आवेदन शुल्क 100 रुपये / - है. आरक्षित श्रेणियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
---
7 वें वेतन आयोग के बाद SSC CGL 2017 पदों के लिए संशोधित वेतनमान
---
2200 सरकारी नौकरियों के लिए इस सप्ताह समाप्त होंगी अंतिम तिथि अपरेंटिस साइंटिस्ट MTS सहित अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation