स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL)-2018 हेतु अति शीघ्र नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. न्यायलय के आदेशानुसार अब यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कराई जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं.
वर्ष 2018 में सीजीएल का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था. न्यायालय ने अब इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है, जिसके अनुसार एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 को संपन्न कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गई है.
इस प्रकरण में न्यायालय में लंबी (अधिक समय तक) सुनवाई चली. परीक्षा में गड़बड़ी के कारण ही सरकार ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी बदलने का निर्णय किया है. अनुमान के अनुसार इस माह के अंत तक परीक्षा तिथियों को घोषित किया जा सकता है.
एसएससी के अनुसार जल्द ही एनटीए की ओर से निरस्त परीक्षा को पुन: कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है. पूर्व में यह परीक्षा 17 से 22 फरवरी 2018 के मध्य आयोजित की गई थी. सीजीएल टियर-टू परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षार्थियों ने पूरे देश में आंदोलन किया था.
परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद, कोर्ट के आदेश पर सीजीएल परीक्षा दोबारा कराने का फैसला किया गया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में व्यवस्था दी थी कि सीजीएल टियर-टू परीक्षा किसी स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से कराई जाय. इसके बाद सरकार ने परीक्षा एजेंसी के रूप में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का चयन किया.
एनटीए द्वारा जेईई परीक्षा को सफलता पूर्वक पूरी किए जाने के बाद अब एनटीए जल्द ही सीजीएल परीक्षा 2018 हेतु नई तिथि की घोषणा करेगा.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
कैसे - SSC गौरवशाली करियर के लिए पहला कदम हो सकता है?
SSC CGL परीक्षा हेतु इंग्लिश ग्रामर के टॉप 10 शॉर्टकट्स और नियम
SSC CGL परीक्षा के सामान्य जागरूकता अनुभाग की तैयारी कैसे करें?
SSC परीक्षाओं में पूछे जाने वाली महत्वपूर्ण सरकारी योजनायें
SSC परीक्षाओं हेतु पात्रता मानदंड
SSC CGL परीक्षा को 30 दिनों में उत्तीर्ण करने हेतु विस्तृत स्टडी-प्लान
SSC परीक्षा में सामान्य जागरूकता की तैयारी हेतु विश्वसनीय स्त्रोत
SSC CGL 2018 को क्रैक करने के लिए 5 दैनिक रूटीन प्रैक्टिसेज
SSC CGL 2018 Tier-1 परीक्षा: तैयारी की युक्तियाँ और रणनीति
SSC CGL 2018 क्वांटिटेटिव एपटीट्युड की तैयारी की नीति: अध्यायवार और वर्षवार विस्तृत विश्लेषण
SSC उम्मीदवारों के लिए शीर्ष 10 प्रेरणादायक कथन
SSC CGL परीक्षा को पहले ही प्रयास में कैसे पास करें?
SSC CGL टियर-1 परीक्षा पिछले वर्ष के पेपर्स समाधान सहित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation