ssc.gov.in GD Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक तौर पर जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक SSC वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। हमने उम्मीदवारों की आसानी के लिए इस लेख में नीचे एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किया है। कुल 39375 पुरुष और 4891 महिलाएं उक्त पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित हुए है।
यहां देखें: LIVE | SSC GD Final Result 2024 OUT
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा हर साल विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। आयोग जीडी के 46617 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। इनमें से 12076 बीएसएफ, 13632 सीआईएसएफ, 9410 सीआरपीएफ, 1926 एसएसबी, 6287 आईटीबीपी, 2990 एआर और 296 एसएसएफ के लिए हैं।
ssc.gov.in GD Final Result 2024 PDF Download
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD Final Merit List PDF Link | यहां क्लिक करें |
ssc.gov.in GD Final Result 2024 Merit List का अवलोकन
अंतिम परिणाम शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के आधार पर तैयार किया जाएगा, जो 23 सितंबर से 09 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दी तालिका में एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 का अवलोकन देख सकते हैं।
परीक्षा प्राधिकरण का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) |
पद का नाम | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) अन्य |
सीबीई परीक्षा तिथि | 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 |
पीईटी/पीएसटी और डीवी/डीएमई/आरएमई तिथि | 23 सितंबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक |
एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 | 13 दिसंबर 2024 (जारी) |
चयन प्रक्रिया | CBT परीक्षा, PET एग्जाम, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.gov.in/ |
ssc.gov.in GD Final Result 2024 Merit List: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?
एसएससी जीडी (SSC GD) फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, "Result" टैब को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- "Result" सेक्शन में, "Constable-GD" टैब पर जाएं।
- उस पेज पर आपको फाइनल रिजल्ट के लिए लिंक मिलेगा, जिसमें "Final Result for SSC GD" लिखा होगा।
- नोटिफिकेशन या पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र में "Download" बटन पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल को खोलें और उसमें अपना रोल नंबर और नाम खोजें।
- पीडीएफ में खोजने के लिए Ctrl+F दबाएं और अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation