SSC JHT 2020 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर SSC JHT 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 29 जून 2020 से एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएट डिग्री है एवं जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है वे एसएससी द्वारा निकाली गयी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार SSC JHT 2020 परीक्षा के लिए SSC की अधिकारिक वेबसाइट से 25 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि SSC JHT 2020 पेपर 1 का आयोजन 6 अक्टूबर, 2020 को ऑनलाइन मोड में किया जाना है. जबकि पेपर 2 का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को किया जाना है. उम्मीदवार SSC JHT 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की निर्धारित तिथि से 4 दिन पूर्व एसएससी के वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
उम्मीदवार इस लेख में शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतन जैसे एसएससी जेएचटी नोटिफिकेशन 2020 से संबंधित विवरण देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 29 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जुलाई 2020
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 27 जुलाई 2020
कंप्यूटर आधारित JHT लिखित परीक्षा (पेपर- I) आयोजित होने की तिथि: 6 अक्टूबर 2020
SSC JHT टियर 1 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: अकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंग्लिश एक वैकल्पिक विषय के साथ हिंदी में मास्टर्स डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक वैकल्पिक या कम्पलसरी विषय हिंदी के साथ इंग्लिश में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा - 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
SSC JHT टियर 1 2020 परीक्षा पैटर्न:
SSC JHT Tier 1 2020 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. यानी चरण 1, चरण 2 और चरण 3. SSC JHT टियर 1 2020 ऑनलाइन आधारित कंप्यूटर परीक्षा के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और SSC JHT Tier 2 2020 एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होगी. जिन लोगों को टियर 1 में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें टियर 2 के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए तय समय पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा.
दोनों परीक्षाओं के आधार पर, उम्मीदवार को चरण-3 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को संबंधित विभाग आवंटित किये जायेंगे.
SSC JHT Tier 1 2020 एग्जाम शिड्यूल
SSC JHT 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- एसएससी जेएचटी ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और एसएससी जेएचटी रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें.
- दिए गए फ़ील्ड्स में सभी विवरण भरें.
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र सबमिट करें और प्रिंट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation