कर्मचारी चयन आयोग पश्चिमी क्षेत्र (एसएससीडब्ल्यूआर) ने विभिन्न विभागों में ग्रुपबी और सी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 7 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एसईएल04/आईएनटी/एसएससी (डब्ल्यूआर)/2017
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :7 जून 2017
पदों का विवरण :
•वरिष्ठ तकनीकी सहायक – 2 पद
•फील्ड इंस्पेक्टर –1 post
•वैज्ञानिक सहायक –1 पद
•कनिष्ठ लाइब्रेरियन –1 पद
•होस्टल वार्डन –1 पद
•वरिष्ठ तकनीकी सहायक (कैमिस्ट्री) –3 पद
•स्टोर क्लर्क –3 पद
•सहायक स्टोरकीपर (तकनीकी) – 2 पद
•करिष्ठ तकनीकी सहायक (ऑर ड्रेसिंग) – 3 पद
•करिष्ठ तकनीकी सहायक (कैमिस्ट्री) –2 पद
•स्टॉकमैन –3 पद
•वरिष्ठ तकनीकी सहायक (माइनिंगइंजीनियरिंग) –10 पद
•असिस्टेंटसेंट्रलइंटेलीजेंसऑफिसर (ग्रेड - I) –1 पद
•सूचना सहायक –3 पद
•डाईटीशियन ग्रेड –III (जूनियर) –34 पद
•हेड ड्राफ्ट्समैन –1 पद
•जूनियर कैमिस्ट –3 पद
•सिक्यूरिटी गार्ड –1 पद
•फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर –2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
वरिष्ठ तकनीकी सहायक : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) में एमएससी की डिग्री.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 7 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि से 10 दिनों के भीतर ‘क्षेत्रीय निदेशक (डब्ल्यूआर), कर्मचारी चयन आयोग, पश्चिमी क्षेत्र, पहली मंजिल, ओल्डसीजीओबिल्डिंग, प्रतिष्ठा भवन, साउथविंग, एमके रोड, मुंबई’ को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation