पूरे भारत में काफी गर्मी पड़ रही है और हमारे देश के तकरीबन सभी स्कूलों और कॉलेजों में इन दिनों गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. गर्मी की छुट्टियों में हर कोई किसी ट्रिप पर जाना चाहता है. स्टूडेंट्स भी किसी ट्रिप पर जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और फिर गर्मी की छुट्टियों में तो उनके पास टाइम भी काफी होता है. आपका ट्रिप किसी हिल स्टेशन, नेशनल पार्क या पिल्ग्रिमेज में सैर-सपाटे, रिसर्च वर्क या फिर हाईकिंग-ट्रेकिंग या राफ्टिंग के लिए हो सकता है. हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ट्रेंडी टी-शर्ट्स, सन-ग्लासेज, बैकपैक बैग और लेडीज के लिए कम्फ़र्टेबल सैंडल्स पेश कर रहे हैं जो इन समर वेकेशन्स में आपकी ट्रिप को मज़ेदार और कम्फ़र्टेबल बना देंगे. ये सभी आइटम्स आपकी ट्रेवलिंग के लिए जरुरी आइटम्स हैं इसलिए, आप ये सभी आइटम्स ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
होप्काराTM प्रिंटेड कॉटन टी-शर्ट्स, सेट ऑफ़ 2 यूनीसेक्स (वर्ल्ड बेस्ट स्टूडेंट) मैरून एंड ब्लैक कलर
ये ट्रेंडी टी-शर्ट्स गर्ल्स एंड बॉयज, दोनों के लिए फैशन स्टेटमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं. ये टी-शर्ट्स आप अपने एज-ग्रुप के मुताबिक चुन सकते हैं. ये टी-शर्ट्स एक अच्छा गिफ्ट आइटम भी हैं. ये टी-शर्ट्स राउंड नैक, प्रिंटेड और कॉटन के हाफ स्लीव्स शर्ट्स हैं. स्टूडेंट्स ये टी-शर्ट्स पहन कर कहीं भी जा सकते हैं या फिर अपनी क्लासेज अटेंड कर सकते हैं.
स्पेकी सनग्लासेज फॉर मेन स्टाइलिश (बीज कलर)
आपकी आंखें आपके शरीर का काफी महत्वपूर्ण बॉडी-पार्ट होने के साथ ही प्रकृति की अनमोल देन हैं. आजकल की तेज़ धूप से आपको अपनी आंखों को जरुर बचाना चाहिए. ये सनग्लासेज आपकी आंखों को तेज़ धूप और अल्ट्रा वायलेट रेज़ के हानिकारक प्रभाव से बचायेंगे. आप ड्राइविंग करते समय या बाइक चलाते समय भी ये सनग्लासेज पहन सकते हैं. ये सनग्लासेज देखने में अच्छे और बढ़िया क्वालिटी के सनग्लासेज हैं जो गर्मी के मौसम में आपके लिए काफी फायदेमंद परचेज़ साबित होंगे.
अब देर न करें और सिर्फ 599 रुपये में ये स्पेकी सनग्लासेज फॉर मेन स्टाइलिश (बीज कलर) खरीद लें.
एडीइंग स्पोर्ट फॉर पबजी चिकन डिनर यूनीसेक्स बैकपैक फैशन डबल शोल्डर बैग्स फॉर स्टूडेंट्स
अब, किसी भी छोटी या बड़ी ट्रिप पर जाने के लिए बैकपैक तो जरुरी है ही इसलिए आप यह एडीइंग स्पोर्ट फॉर पबजी चिकन डिनर यूनीसेक्स बैकपैक खरीद सकते हैं. यह हाई क्वालिटी मटीरियल का एंटी-लाइट रेन बैग है जो सुपर वियर एंड टीअर रेजिस्टेंस बैग है. इसमें काफी बढ़िया जिप्स लगी हैं और इस बैग के स्ट्रैप्स भी एडजस्टेबल हैं. आप यह बैग अपने फ्रेंड्स या सिब्लिंग्स को गिफ्ट कर सकते हैं. इस बैग को आप हाईकिंग, ट्रेवलिंग या स्टडी पर्पस से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बैग में आपके सामान के लिए काफी स्पेस है और 3 पॉकेट्स आपके जरुरी सामान के लिए बनी हुई हैं.
जल्दी करें और सिर्फ 1881 रुपये में यह एडीइंग स्पोर्ट फॉर पबजी चिकन डिनर यूनीसेक्स बैकपैक ऑनलाइन खरीद लें.
लैलैलैली वीमेन फैशन ओपन टो बीच सेंडल्स स्टूडेंट्स राउंड टो कैजुअल शूज
ट्रेवलिंग ट्रिप्स के लिए ये गर्ल्स और लेडीज़ के लिए काफी कम्फ़र्टेबल सेंडल्स हैं. ये सेंडल्स लेटेस्ट फैशन और डिजाइन के मुताबिक तैयार किए गए हैं. आपको ये सेंडल्स 3 कलर्स – खाकी, आर्मी ग्रीन और काले रंग में ऑनलाइन मिल रहे हैं. आप अपने पैर के साइज़ के मुताबिक ये सेंडल्स सेलेक्ट करके ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. सेंडल्स कम्फ़र्टेबल और सॉफ्ट हैं जो आपके पैरों और जॉइंट्स से स्ट्रेस कम करते हैं. आप इन सेंडल्स को पहन कर कैसी भी ऊंची-नीची, पथरीली या सीमेंटेड जमीन पर बड़े आराम से वॉक कर सकती हैं.
जल्दी करें और केवल 1321 रूपये में ये लैलैलैली वीमेन फैशन ओपन टो बीच सेंडल्स आज ही मंगवा लें.
आप ऐसे अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल्स और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर रेगुलरली विजिट करते रहें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation