अभी फिलहाल आप चाहे किसी भी सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हों लेकिन इससे पहले आपने कई परीक्षाएं दी होंगी और किसी तरह 60 से 70 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करना आपको मुश्किल लगता होगा. लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बातों पर अमल कर आप अपनी परीक्षाओं में 90 प्रतिशत तक अंक ला कर अन्य अभ्यर्थियों से अपने आप को अलग साबित कर सकते हैं.
यदि आप अपने कॉलेज की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करना चाहते हैं तो निम्नांकित सुझाओं का पालन कीजिये -
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को पढ़ें :
विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में अधिकांशतः पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नों को दुहराया जाता है. अतः अच्छे मार्क्स के लिए पिछले 10 वर्ष के प्रश्नपत्रों को पढ़ें तथा उस अनुरूप अपनी तैयारी करें. संभव हो तो उन्हीं पार्ष्ण पत्रों से अभ्यास करें और लिमिटेड टाइम में उसे हल करने का प्रयास करें. इससे आप परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सही तरीके से कर पाएंगे जो जो अच्छे अंक हासिल करने के लिए बहुत जरुरी है.

स्पष्ट और पढ़ने योग्य हैण्ड राइटिंग का प्रयोग करें
इसमें कोई शक नहीं है कि यदि आपने अपना उत्तर सुन्दर,स्पष्ट और पढ़ने योग्य हैण्ड राइटिंग में लिखा है तो आप अवश्य ही एग्जामिनर को अपनी तरफ आकर्षित कर कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स पाने में सफल होंगे. अतः हमेशा अपना उत्तर पैराग्राफ वाइज एक ही पेन से लिखने की कोशिश करें. हेडिंग और सब हेडिंग के विभाजन के लिए अलग अलग रंग की स्याही या फिर स्केच पेन का प्रयोग करें.
क्वेश्चन पेपर को ठीक से पढ़ें
कभी कभी छात्र क्वेश्चन पेपर को सही ढंग से समझे बिना ही उत्तर देना शरू कर देते हैं और ऐसे में अच्छे तरीके से उत्तर जानने वाले प्रश्नों का उत्तर देने के बजाय अन्य प्रश्नों का उत्तर दे बैठते हैं जिससे पर्याप्त मार्क्स नहीं आ पाता है. हमेशा उन प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करें जिसमें अधिक नंबर आने की संभावना होती है.
सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करें
एक परीक्षार्थी के रूप में जब आप परीक्षा दे रहे होते हैं तो आप को सभी प्रश्नों का जबाव देने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप सभी प्रश्नों का जबाव देते हैं तो कुछ न कुछ नं प्रत्येक प्रश्न के उत्तर पर मिलेगा. अगर आप कुछ प्रश्नों को छोड़ देते हैं तो उन प्रश्नों के बदले आपको जेरो नंबर मिलेगा. मानलीजिये आपने 5 नंबर के 5 सवाल छोड़ें तो आपके सीधे सीधे 25 नंबर कम हो जायेंगे जबकि अगर आपने अगर उन प्रश्नों का उत्तर दिया होता तो कम से कम 9-10 नंबर तो आपको अवश्य मिलते. अतः अच्छा नंबर स्कोर करने के लिए सभी प्रश्नों के उत्तर दें.
आंसर सीट लौटाने से पहले उसे पूरी तरह से जाँच लें
जब आप सभी प्रश्नों का उत्तर दे लें तो अंत में एक बार सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य पढ़ ले. इससे छोटी मोटी गलतियों को आप फिर से सुधार पायेंगे और मैक्सिमम मार्क्स आपको मिलेंगे. इसके लिए आपको अपने समय का सही तरीके से मैनेजमेंट करते हुए कम से कम 15 मिनट पहले सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपको रीविजन के लिए समय मिल सके.
शिक्षकों द्वारा सुझाए गए पेपर को अवश्य पढ़ें
क्लास में लेक्चर के दौरान शिक्षकों द्वारा सुझाये गए पेपर अवश्य पढ़ें. कभी कभी ऐसा होता है कि
इन पेपरों से ही ज्यादातर सवाल पूछे गए होते हैं. अतः हमेशा इस बात का ध्यान रखे तथा शिक्षक द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण अनुभागों पर विशेष ध्यान दें. मुख्य और परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण तथ्यों को हाईलाईट करें ताकि जब भी जरुरत पड़े आप आसानी से उन्हें याद या रिवाइज कर सकें
अपने कमजोर पक्षों को समझें और उस पर अधिक मेहनत करें
एक छात्र के रूप में आप बखूबी जानते हैं कि आप किन किन विषयों या टॉपिक्स में कमजोर हैं. अतः अपनी उस कमजोरी को दूर करने के लिए सतत प्रयास कीजिये. ध्यान रखिये अगर किसी विषय या टॉपिक में आपकी अच्छी पकड़ है तो आप उसी अंक से पूछे जाने वाले वैकल्पिक सवालों का उत्तर देने की कोशिश करें. इससे अधिकतम अंक लाने की संभवना बहुत बढ़ जाती है.
घंटों के हिसाब से नहीं सब्जेक्ट की समझ के अनुरूप स्टडी करें
हम प्रायः यह सुनते हैं की अमुक छात्र 10 घंटे पढ़ाई करता था लेकिन उसके मार्क्स अच्छे नहीं हैं.
वस्तुतः पढ़ाई कभी भी घंटों के आधार पर नहीं करनी चाहिए. आप आपना सिलेबस लीजिये और उसे कितने समय में आप पूरी तरह कम्प्लीट कर सकते हैं ? अपनी क्षमता के अनुसार इसका आकलन करते हुए अपना समय निर्धारित करें. अगर आप किसी टॉपिक को आधे घंटे में समझ सकते हैं तो घंटे की काउंटिंग के लिए उसमें अधिक समय नहीं लगाएं. कुछ छात्र सुबह पढ़ना पसंद करते हैं जबकि कुछ लेट नाईट तक पढ़ने में रूचि रखते हैं. इस सम्बन्ध में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है, आपको जो भी समय सही लगे और स्वस्थ्य रहकर आप उसका पालन कर सकते हैं तो आप उसी को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं और अधिक से अधिक बेहतर करने का प्रयास करें.
अतः ऊपर बातये गए टिप्स को ध्यान में रखते हुए आज से ही अपनी पढ़ाई शरू करें. यकीन मानिए आप किसी भी हालत में 90 प्लस मार्क्स जरुर स्कोर करेंगे.