टेक सेवी ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करके बढ़ाएं अपने टेक स्किल्स

अगर आप एक ऐसे टेक सेवी हैं, जो हमेशा अपने टेक-स्किल्स को निखारना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ ऐसे फ्री ऑनलाइन कोर्सेज पेश हैं, जिन्हें आपको तुरंत ज्वाइन करना चाहिए ताकि आपका टेक-स्किल्स-अपडेशन होता रहे.

Tech Savvy can do these Free Online Courses for Tech-skill Updation
Tech Savvy can do these Free Online Courses for Tech-skill Updation

आजकल जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है और बेशक यह दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है. अब हम स्मार्ट फ़ोन्स और स्मार्ट TV से स्मार्ट होम्स के कॉन्सेप्ट तक को अपनी डेली लाइफ में टेक्निकली इस्तेमाल कर रहे हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोट्स अब हमारे रोज़ाना के अनेक किस्म के छोटे-बड़े कामों में इस्तेमाल होने लगे हैं. ऐसे में, अगर आप टेक सेवी हैं तो अपने टेक-स्किल्स को लगातार निखारना चाहते हैं.

हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ खास फ्री ऑनलाइन टेक कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण लिस्ट और जानकारी पेश कर रहे हैं. ये टेक कोर्सेज आपकी करियर ग्रोथ में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे. आइये इस आर्टिकल को आगे पढ़कर बढ़ाएं अपनी जानकारी:

एड्क्स के फ्री ऑनलाइन टेक कोर्सेज

एड्क्स के निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन टेक कोर्सेज आपके कस्टमर और बायर से जुड़े स्किल्स को बढ़ाने के साथ-साथ AI और डाटा एथिक्स, मैनेजमेंट और मीडिया से जुड़े स्किल्स को भी निखारेंगे जैसेकि:

Career Counseling
  • डाटा एथिक्स, AI एंड रिस्पोंसीबल इनोवेशन
  • ग्लोबल मीडिया, वार एंड टेक्नोलॉजी
  • कस्टमर-सेंट्रिक इनोवेशन
  • वैक्यूम सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजी
  • स्ट्रेटेजिक ब्रांड मैनेजमेंट
  • बायर बिहेवियर एंड एनालिसिस
  • इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी मैनेजमेंट
  • डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन
  • एथिक्स इन AI एंड बिग डाटा
  • मैनेजिंग इनोवेशन
  • टेक फॉर गुड: रोल ऑफ़ ICT इन अचीविंग SDGs
  • AI चैटबोट्स विदाउट प्रोग्रामिंग

कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन टेक कोर्सेज

कोर्सेरा के निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन टेक कोर्सेज आपके कंप्यूटर, AI, प्रोग्रामिंग, डाटा साइंस, SEO और इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स को बखूबी निखार देंगे जैसेकि:

  • कंप्यूटर आर्किटेक्चर - प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
  • डाटा साइंस फॉर बिजनेस इनोवेशन - EIT डिजिटल
  • एडवांस्ड सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन स्ट्रेटेजीज - कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
  • AI फॉर एव्री वन - डीपलर्निंग.ai
  • इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग इन सी - ड्यूक यूनिवर्सिटी
  • फॉर्मल फाइनेंशियल एकाउंटिंग - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
  • फेरस टेक्नोलॉजी I - पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • गूगल IT सपोर्ट - गूगल
  • IBM साइबर सिक्यूरिटी एनालिस्ट - IBM
  • इम्प्रूव योर इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स - जॉर्जिया टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
  • मशीन लर्निंग फॉर ऑल - लंडन यूनिवर्सिटी

एलिसन के फ्री ऑनलाइन टेक कोर्सेज

एलिसन पर आपके लिए निम्नलिखित टेक कोर्सेज उपलब्ध हैं जो आपके मार्केटिंग स्किल्स को बढ़ाने के साथ-साथ टेक्निकल राइटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, साउंड कम्पोजिंग और वेब स्किल्स को निखारेंगे जैसेकि:

  • टेक्निकल राइटिंग एसेंशियल्स
  • डिप्लोमा - प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इन प्रैक्टिस
  • डिप्लोमा - अमेज़न वेब सर्विसेज
  • वेब पेज डेवलपमेंट
  • 21 डेज़ टू बिल्डिंग ए वेब बिजनेस
  • साउंडट्रैक कंपोजर मास्टरक्लास - स्कोर फिल्म्स एंड वीडियो गेम्स
  • मॉडर्न प्रोजेक्ट मैनेजमेंट - क्वालिटी, रिस्क, प्रोक्योरमेंट एंड प्रोजेक्ट क्लोजआउट - रिवाइज्ड
  • बिल्ड वर्ड प्रेस साइट्स देट अट्रेक्ट फ्री ट्रैफिक
  • टोयोटा प्रोडक्शन सिस्टम (TPS) - इंटीग्रेटेड सोशियो-टेक्निकल मॉडल
  • हिडन सीक्रेट्स ऑफ़ सेल्स एंड मार्केटिंग - पार्ट 1 - 4.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

लैब तकनीशियन का करियर, जॉब प्रोफाइल और स्कोप

ये कोर्सेज करके बनें टेक्नीकली स्मार्ट

लर्नर्स और फील्ड एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन रोबोटिक्स कोर्सेज

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories