सरकारी भर्ती एजेंसियों द्वारा सभी भर्ती परीक्षाओं के स्कोर देखने के लिए अब नये पोर्टल का पता NCS.GOV.IN होगा. क्योंकि नई सरकार के निर्देश के अनुसार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT), श्रम और रोजगार मंत्रालय ने UPSC, SSC, RRB सहित सभी सार्वजनिक भर्ती एजेंसियों को अपने परीक्षा के स्कोर और परिणाम NCS.GOV.IN (नेशनल कैरिएर सर्विस) पर जारी करने के निर्देश दिए हैं.
सभी सार्वजनिक सेवा एजेंसियों को अपनी वेबसाइटों को श्रम और रोजगार मंत्रालय के NCS पोर्टल के साथ जोड़ने के लिए कहा गया है. केवल भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण का स्कोर NCS पोर्टल पर जारी किया जायेगा.
यह कदम उम्मीदवारों की रोजगार पाने के लिए योग्यता का पता लगाने और उम्मीदवारों के स्कोर/परिणामों की आसान उपलब्धता के उठाया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नीति आयोग ने बेरोजगार युवाओं एवं संगठनों की सुविधा के लिए ऐसा कॉमन मंच बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे मौजूदा प्रधानमंत्री जी मार्च महीने में स्वीकृति प्रदान कर दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation