अक्सर लोग अपने कपड़ों पर तो काफी ध्यान देते हैं लेकिन शूज़ को नज़रंदाज़ कर देते हैं. लेकिन शूज़ हमारे पैरों को आराम देते हैं और हमारे पैरों को चोट लगने से भी बचाते हैं. अच्छी किस्म के शूज़ पहनकर हम तेज़ चल पाते हैं और हमारी रनिंग स्पीड भी बढ़ जाती है. स्टूडेंट्स के लिए ये स्पोर्ट्स शूज़ काफी यूसफुल हैं. आप अपनी जरूरत के मुताबिक ये शूज़ ऑनलाइन खरीद सकते हैं. लेकिन यहां आपके लिए एक टिप दिया जा रहा है कि हमेशा अपने लिए कम्फ़र्टेबल और दिखने में अच्छे शूज़ ही खरीदें. अच्छे शूज़ हमारी पर्सनैलिटी को भी ज्यादा आकर्षक बना देते हैं. इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे ही यूसफुल और दिखने में सुंदर शूज़ की जानकारी पेश है. आप ये शूज़ किफायती दामों पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
रीबॉन अल्ट्रा लाइट ब्लू स्पोर्ट्स शूज़ फॉर मेन्स
रीबॉन ब्रांड के ये शूज़ अल्ट्रा लाइट ब्लू स्पोर्ट्स शूज़ हैं और इनमें रबड़ सोल लगा है. ये लाइटवेट क्वालिटी शूज़ हैं. ये शूज़ पहनने में काफी कम्फ़र्टेबल हैं और आप ये शूज़ पहनकर रनिंग, वॉकिंग के साथ जिम और स्पोर्ट्स ग्राउंड में मैच भी खेल सकते हैं. इन शूज़ में मैन्युफैक्चरिंग डिफैक्ट्स के लिए 30 दिन की प्रोडक्ट वारंटी दी गई है.
जल्दी करें और सिर्फ 499 रुपये में ये रीबॉन अल्ट्रा लाइट ब्लू स्पोर्ट्स शूज़ फॉर मेन्स खरीद लें.
बीसक्लोवर स्प्रिंग एंड समर नेट शूज़, स्पोर्ट्स शूज़ फॉर स्टूडेंट्स एंड विमेंस
गर्ल्स और लेडीज़ भी आजकल तकरीबन हरेक ड्रेस के साथ शूज़ पहनना पसंद करती हैं क्योंकि शूज़ हमारे पैरों को पूरी तरह प्रोटेक्ट करने के साथ ही पहनने में काफी आरामदायक होते हैं और शूज़ पहनकर हम काफी तेज़ चल सकते हैं और दौड़ने-भागने में भी हमें कोई दिक्कत नहीं होती है. इसलिए, गर्ल्स और लेडीज़ के लिए ये बीसक्लोवर स्प्रिंग एंड समर नेट शूज़, स्पोर्ट्स शूज़ पेश हैं. ये कैनवस शूज़ हरेक एज-ग्रुप की लेडीज़ के लिए एक अच्छा और यूसफुल प्रोडक्ट है. वॉकिंग और रनिंग के लिए ये शूज़ बहुत कम्फ़र्टेबल रहेंगे.
अब, देर न करें और केवल 3236 रुपये में ये बीसक्लोवर स्प्रिंग एंड समर नेट शूज़, स्पोर्ट्स शूज़ ऑनलाइन खरीद लें.
रीबॉन मेन्स कैनवस कैजूअल शूज़ स्नीकर – ग्रे
रीबॉन ब्रांड के इन शूज़ में रबड़ सोल लगा हुआ है. ये ग्रे कलर के शूज़ यंगस्टर्स किसी भी फॉर्मल या कैजूअल ड्रेस के साथ पहन सकते हैं. इन शूज़ में मैन्युफैक्चरिंग डिफैक्ट्स के लिए 30 दिन की प्रोडक्ट वारंटी दी गई है. ये कैनवस शूज़ पहनने में भी काफी आरामदायक हैं जो आपके पैरों को हरेक चोट या दर्द से बचा सकते हैं.
आप ये रीबॉन मेन्स कैनवस कैजूअल शूज़ स्नीकर – ग्रे सिर्फ 499 रुपये में खरीद सकते हैं.
एक्यूप्रेशर इंडिया यूनीस्टार यूनीसेक्स स्लिपर फॉर पेन रिलीफ (ब्लैक एंड रेड कलर)
अब दुनिया भर के सभी देशों के लोग यह अच्छी तरह जानने और मानने लगे हैं कि एक्यूप्रेशर से शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द का इलाज किया जा सकता है. बहुत बार हमारे पैरों, एड़ी या पैरों के तलवे (सोल) में इतना तेज़ दर्द होने लगता है कि हमारे लिए चलना-फिरना, खड़े रहना, दौड़ना या सीड़ियां चढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है. हम अपने पैरों के इलाज में काफी पैसा भी खर्च देते हैं लेकिन, हमें पैर के दर्द से छुटकारा नहीं मिलता और यह दर्द लंबे समय तक बना ही रहता है. डॉक्टर्स लोगों को काफी महंगे शूज़ पहनने की सलाह देते हैं या फिर अपने शूज़ में एक्स्ट्रा स्पेशल सोल रखने के लिए कहते हैं और यह सोल भी काफी महंगा होता है. इसलिए, हम यहां आपके लिए एक्यूप्रेशर स्लिपर लेकर आयें हैं. इन स्लिपर्स को पहनकर आपको लेग पेन, क्रेम्प्स, हील पेन, नी पेन आदि के साथ ही स्ट्रेस से भी छुटकारा मिल सकता है.
जल्दी करें और सिर्फ 349 रुपये में यह एक्यूप्रेशर इंडिया यूनीस्टार यूनीसेक्स स्लिपर फॉर पेन रिलीफ (ब्लैक एंड रेड कलर) ऑनलाइन मंगवा लें.
आप ऐसे अनेक ऑनलाइन बाइंग ऑप्शन्स हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation