वस्तुतः कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही नौकरी मिल जाना बड़ी ख़ुशी की बात होती है तथा इससे छात्र तथा उसके अभिभावक दोनों को राहत मिलती है. कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान पहले प्रयास में ही जॉब मिल जाय ऐसा सबका सपना होता है लेकिन इस सपने को पूरा करना सबके लिए आसान नहीं होता है. लगभग सभी छात्र अपने इस सपने को पूरा करने की जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन सफलता कुछे एक को ही मिल पाती है. अगर आप भी कॉलेज में पढ़ाई करते वक्त ही अपनी नौकरी सिक्योर करना चाहते हैं,तो नीचे दिए टिप्स पर अमल करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
नेटवर्किंग पर जोर दें
नेटवर्किंग के माध्यम से नौकरी मिलना आसान होता है. इसलिए अपना नेटवर्किंग बढ़ाने का प्रयास करें. इसके अतिरिक्त आपको अपने साथी मित्रों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाए रखना चाहिए. ये साथी मित्र जॉब से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुँचाने में आपकी मदद कर सकते हैं. इस संदर्भ में अपने सीनियर की मदद अवश्य लें तथा उनसे हमेशा जुड़े रहने की कोशिश करें. जॉब इन्टरव्यू की तैयारी कैसे करें, किस किस जगह पर आपके प्रोफाइल से मैच खाते हुए जॉब हैं ? इन सब की जानकारी आपके सीनियर बहुत बेहतर तरीके से दे सकते हैं. इसलिए हर किसी के साथ अपना सम्बन्ध मित्रवत बनाये रखें ताकि जरुरत पड़ने पर वे आपकी मदद करें.
जॉब पोर्टल पर अपनी नजर रखें
यदि आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तथा नौकरी की तलाश में हैं तो आप सभी शीर्ष जॉब पोर्टल्स पर अपनी दृष्टि बनाये रखें. इसकी मदद से आपको जॉब वैकेंसी का पता चलेगा. इतना ही नहीं इनकी मदद से बहुत सारे
फ्रेशर्स को नौकरियां मिलती हैं.इसलिए जॉब पोर्टल पर आने वाले सभी अपडेट्स पर अपनी नजर बनाये रखें.
आकर्षक रेज्यूमे बनायें
आप किसी भी जगह नौकरी की तलाश कीजिये वहां सबसे पहले आपकी रेज्यूमे ही देखी जाती हैं और उसी के आधार पर आपका आकलन किया जाता है. इसलिए अगर आप जॉब को लेकर सीरियस हैं तो इसे गंभीरता से लीजिये और इसे बहुत आकर्षक तरीके से तैयार कीजिये. ध्यान रखिये नियुक्ति करने वाले के लिए रेज्यूमे ही आवेदन करने वाले का पहचान पत्र होता है और उसमें वर्णित बातों के आधार पर ही वो उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करता है. इसलिए किसी भी तरह के जॉब के लिए अप्लाई करते समय अपने रेज्यूमे पर विशेष रूप से जोर दें तथा उसे गम्भीरतापूर्वक तैयार करें.
इन्टरव्यू के लिए अपने आप को मानसिक रूप से तैयार रखें
कॉलेज में पढ़ाई करते वक्त पढ़ाई के साथ साथ इन्टरव्यू के टिप्स भी जानने की कोशिश कीजिये. अपने साथी मित्रों तथा सीनियर के साथ मिलकर समय मिलने पर इसकी तैयारी कीजिये. इतना ही नहीं अपने आप को भी इन्टरव्यू देने के लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रखें तभी आपको सफलता मिल पाएगी. अगर आप
इंटरव्यू के दौरान नियोक्ता को प्रभावित करने में सक्षम हो जाते हैं तो आपको जॉब मिलना लगभग तय होता है. इसलिए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा अपने इंटरव्यू स्किल्स पर ध्यान देते रहना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation