Top 5 Sarkari Naukari-22 December 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 22 दिसंबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम एमपी उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ वन विभाग, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, TIFR द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा सिविल जज, वन रक्षक, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, क्लर्क, जेई, डब्ल्यूए जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एमपी उच्च न्यायालय में निकली 123 सिविल जज पदों की भर्ती, 29 दिसंबर से करें ऑनलाइन आवेदन
एमपी उच्च न्यायालय भर्ती 2022: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (एमपी उच्च न्यायालय) ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से 27 जनवरी 2022 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ वन विभाग में वन रक्षक पदों की निकली भर्ती, सैलरी 52000 रूपये
छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021: छत्तीसगढ़ वन विभाग ने खेल कोटे के तहत वन रक्षक के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2021 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मोतीलाल नेहरू कॉलेज डीयू में निकली जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट एवं अन्य पदों की भर्ती, 1 जनवरी तक करें आवेदन
मोतीलाल नेहरू कॉलेज भर्ती 2021 अधिसूचना: मोतीलाल नेहरू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर), सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, असिस्टेंट (यूडीसी), लेबोरेटरी असिस्टेंट (दिल्ली विश्वविद्यालय), जूनियर असिस्टेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट एवं के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 01 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर 03 जनवरी 2022 तक आवेदन भेज सकते हैं.
दक्षिण मध्य रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा पदों की निकली भर्ती, सैलरी 20200 रूपये
दक्षिण मध्य रेलवे नौकरी अधिसूचना 2022: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और जम्मू और कश्मीर आदि के निवासी से स्पोर्ट्स कोटा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
टीआईएफआर में निकली क्लर्क, जेई, डब्ल्यूए और अन्य पदों की भर्ती, 12 जनवरी तक करें आवेदन
TIFR भर्ती 2021: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर (जेई), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, ट्रेड्समैन, क्लर्क और वर्क असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए 18 से 24 दिसंबर 2021 तक के रोजगार समाचार पत्र में एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 22 दिनों (12 जनवरी 2022) के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation