सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), हरियाणा डाक सर्किल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न वर्कर, जूनियर एग्जीक्यूटिव, पीए/एसए, पोस्टमैन, एचओडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ग्रुप-ए, बी, सी पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने मातृभूमि (ऑल केरल) में अनुबंध के आधार पर वर्कमैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार सीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर 05 अगस्त 2020 से आवेदन की अंतिम तिथि यानी 20 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 02 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा पोस्टल सर्कल ने हरियाणा में वर्ष 2015-2016, 2016-2017, 2018 और 2019 के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक/गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंस्टीटयूट के साइंस & टेक्नोलॉजी विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत एचओडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने मेडिको सोशल वर्कर, चीफ कैशियर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, ब्लड ट्रांसफ्यूज़न ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर आयुष, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी में अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 31 अगस्त 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation