UP Board 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 देने वाले 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच परिणाम जारी हो सकते हैं. इस साल 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं. इस साल परीक्षा में कुल 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें 10वीं कक्षा के 27,32,216 और 12वीं कक्षा के 27,05,017 परीक्षार्थी शामिल थे. उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच 261 केंद्रों पर की गई है, और अब सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आयेगा?
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट संभावित रूप से 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच या इससे पहले भी जारी हो सकता है. हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. छात्र upmsp.edu.in पर अपडेट चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कहां करें चेक:
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी.
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025:
स्टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: "UP Board 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: "Submit" बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6: भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
नोट: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, रिजल्ट SMS और DigiLocker पर भी उपलब्ध होगा. अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करें.
यह भी देखें: IPL का एक मैच हारने पर टीम मालिक को होता है कितना घाटा, ये रहा डेटा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation