UPPCS Interview 2023: यूपी पीसीएस इंटरव्यू में उम्मीदवारों से पूछें जा रहे हैं रोचक सवाल, यहाँ देखें सवालों की लिस्ट

यूपी पीसीएस 2022 के इंटरव्यू शुरू हो चुके है, इस बार अभ्यर्थियों से कर्रेंट अफेयर्स के साथ-साथ कल्चर और देश से सम्बंधित भी रोचक सवाल पूछें जा रहें हैं, यहाँ देखें किस तरह के प्रश्न सबसे अधिक पूछें गए हैं 

UPPCS Interview Question 2023
UPPCS Interview Question 2023

UPPCS Interview 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस परीक्षा के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों से पैनल द्वारा कर्रेंट अफेयर्स, देश विदेश से सम्बन्धित कई रोचक सवाल पूछें जा रहे हैं. इस बार उम्मीदवारों से सबसे अधिक प्रश्न कर्रेंट अफेयर से पूछें गए हैं. विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो उम्मीदवारों से राज्य के विषय में अनेक प्रश्न किये गए जैसे राज्य सरकार महिलाओं के लिए क्या-क्या योजनायें लाई है, नोएडा स्थित ट्विन टावर को गिराने का फैसला सही था या नही, अग्निवीर योजना से क्या-क्या लाभ और हानियाँ हो सकती हैं. साथ ही उम्मीदवारों से धर्म से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछें जा रहे हैं जैसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अनुसार सुन्नी की क्या परिभाषा है?


इंटरव्यू में किसी उम्मीदवार से भारत सरकार की विदेश नीति में वसुधैव कुटुम्बकम की भूमिका और उसका किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है जैसे प्रश्न पूछें गए तो किसी से रूस -यूक्रेन युद्ध और अमेरिका की भूमिका पूछीं गई, किसी से नॉएडा के ट्विन टावर गिराना सही था या गलत इस प्रकार के प्रश्न पूछें गए. आइये जानें इस बार इंटरव्यू में कौन -कौन से प्रश्न छायें रहें -

  • उत्तर प्रदेश में विकास के लिए कौन-कौन से योजनायें चल रही हैं ?
  • कोलेजियम व्यवस्था में सचिवालय होना आवश्यक है या नहीं ?
  • मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के अनुसार सुन्नी की क्या परिभाषा है ?
  • वर्तमान में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया से आप संतुष्ट हैं या नहीं और हैं कारण सहित अपना जवाब दें 
  • अग्निवीर योजना के लाभ और हानि बताएं 
  • जीएसटी की लाभ और हानि 
  • रौशनी योजना क्या है?
  • यदि आप डिप्टी जेलर बनते हैं तो जेल होने वाली समस्याओं का किस प्रकार निदान करेंगे ?
    यदि आप किसी जिले में एसडीएम के पद पर नियुक्त है तो उस जिले में महिलाओं से होने वाली छेड़-छाड़ को रोकने के लिए आप क्या प्रयास करेंगे.
  • उत्तर प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कौन सी योजनायें आईं हैं.
  • क्या धार्मिक अल्पसंख्यकों में असुरक्षा का भाव है ? यदि हाँ तो आप एक एस डी एम के तौर और उसे कैसे कम करेंगे.?
  • अभी तक संविधान में कितने संशोधन हुए है ? हाल में कौन सा संशोधन हुआ है?
  • पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्या भिन्नता है ?
  • डिफेंस कॉरिडोर बनने से उत्तर प्रदेश में किस प्रकार विकास होगा ?
  • क्रिकेट में इंटरेस्ट है ? इसमें बॉल कैसे स्विंग करती है ?
  • उत्तर प्रदेश में कितने रीजन है ?
  • कुंभ मेला कहाँ - कहाँ लगता है ?
  • सेलुलर जेल की विशेषताएं ?
  • जवाहर लाल नेहरु से डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया किस जेल में लिखी ?
  • केशवानंद भर्ती वाद क्या है ?
  • भारत के पडोसी देश कौन - कौन से है ?
  • राष्ट्र और राज्य में क्या अंतर है ?
  • अशोक और अकबर में आप किसे महान मानते हैं और क्यों ?
  • विवेकानंद के दर्शन से आप क्या समझते हैं ?
  • डिप्टी कलेक्टर के लिए साहित्य की कौन सी क्वालिटी आवश्यक है ?

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories