उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही एलटी ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है. प्रदेश सरकार ने कुल 10609 रिक्त पदों की सूचना राज्य लोक सेवा आयोग को दे दी है. वैसे उम्मीदवार जो इन रिक्तियों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उन्हें अब परीक्षा की तैयारी जोर शोर से शुरू कर देनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जल्दी ही एलटी ग्रेड टीचर के 10609 पदों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. सूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती प्राक्रिया फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च 2018 के शुरुआती सप्ताह में शुरू हो जाएगी. मई में इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और जुलाई तक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जायेगा.
राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ, दिनेश शर्मा नें विधान परिषद में बताया कि अभिनव विद्यालयों सहित मॉडल इंटर कॉलेजों के लिए 10609 शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
वैसे उम्मीदवार जिनके पास बैचलर के साथ बीएड की डिग्री है वे इन पदों के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे.
इनमें कुछ पद कंप्यूटर टीचर के भी होंगे, जिसके लिए कम्प्यूटर साइंस में बीई / बीटेक या कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातक या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या NIELIT या किसी अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य होंगे.
गवर्नमेंट टीचर कैसे बनें? जानने के लिए देखें वीडियो
फरवरी माह अब खत्म होने वाला ही है इसलिए अब वक्त है लिखित परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देने की. हम आपको तुरंत अपडेट देंगे जैसे ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों के लिए अधिसूचना जारी किया जायेगा. इसके लिए आप हमारे साईट पर नजर बनायें रखें.
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े जनरल नॉलेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation