संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जामिनेशन (I) (CDS Exam I) के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 4 दिसंबर 2017 शाम 6 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. CDS परीक्षा (I) का आयोजन इंडियन मिलिट्री एकेडेमी, इंडियन नेवल एकेडेमी, एयर फ़ोर्स एकेडेमी एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी द्वारा आयोजित कोर्स हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए किया जायेगा.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 2018.CDS-I
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 4 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 414 पद
इंडियन मिलिट्री एकेडेमी, देहरादून- 100 पद
इंडियन नेवल एकेडेमी, एझिमाला- 45 पद
एयर फ़ोर्स एकेडेमी, हैदराबाद- 32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी, चेन्नई (109th SSC (Men) Course (NT) - 225 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी, चेन्नई (23rd SSC Women (Non-Technical) Course)- 12 पद
UPSC CDS (1) 2018 सिलेबस pdf डाउनलोड
शैक्षणिक योग्यता:
इंडियन मिलिट्री एकेडेमी, देहरादून- बैचलर या समकक्ष
इंडियन नेवल एकेडेमी, एझिमाला- इंजीनियरिंग डिग्री
एयर फ़ोर्स एकेडेमी, हैदराबाद- बैचलर डिग्री (इंटरमीडिएट में फिजिक्स एवं गणित विषय होना)
इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए अधिकारिक अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 4 दिसंबर 2017 शाम 6 बजे तक या इससे पहले UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments