उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी, विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों के लिए आयोजित की परीक्षा का संशोधित 'आंसर की' जारी कर दिया है. परीक्षा 22 एवं 23 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के आधिकारिक पोर्टल upsssc.gov.in के माध्यम से परीक्षा 'आंसर की' चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में प्रश्न पत्रों के कुल 32 सेट थे जिनमें से 16 सेट के 'आंसर की' को संशोधित किया गया है. आयोग ने इससे पूर्व 'आंसर की' 24 दिसंबर 2018 को जारी किया था.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य के कुल 527 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी थी.
UPSSSC ने विज्ञापन संख्या 02/2018 के तहत मई माह में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. आयोग द्वारा कुल 1953 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है.
UPSSSC VDO संशोधित 'आंसर की' डाउनलोड
UPSSSC ने विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर 2018 परीक्षा 'आंसर की' जारी की, ऐसे करें डाउनलोड @ upsssc.gov.in
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी, विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों के लिए परीक्षा 'आंसर की' जारी की है. परीक्षा 22 एवं 23 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के आधिकारिक पोर्टल upsssc.gov.in के माध्यम से परीक्षा 'आंसर की' चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 'आंसर की' 24 दिसंबर 2018 को जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, UPSSSC VDO परीक्षा 2018, विभिन्न 572 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी.
UPSSSC VDO उत्तर कुंजी 2018 को जारी करने के साथ ही आयोग ने परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों से उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां भी आमंत्रित कीं हैं. उम्मीदवारों को यदि कोई आपत्ति हो तो वह 31 दिसंबर 2018 तक आधिकारिक पोर्टल, upsssc.gov.in के माध्यम से अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं.
UPSSSC ने विज्ञापन संख्या 02/2018 के तहत मई माह में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. आयोग द्वारा कुल 1953 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2018 थी. पदों के लिए चयन यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधीक्षक वीडीओ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा की योग्यता के आधार पर हो सकता है.
UPSSSC VDO उत्तर कुंजी 2018 कैसे करें डाउनलोड और कैसे होगी आपत्तियां दर्ज
उम्मीदवार UPSSSC के आधिकारिक पोर्टल - www.upsssc.gov.in पर जाएं
मुख पृष्ठ के ऊपरी दाएं कोने पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें - “अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए दिनांक 22/12/2018 और 23/12/2018 को विज्ञापन संख्या 02/2018 के तहत आयोजित परीक्षा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (एसके) एवम समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा 2018 पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुल जाएगी यहां आपको आवश्यक विवरण आईडी (पंजीकरण) और पासवर्ड (डीडी / एमएम / वाईवाईवाईवाई) प्रदान करना होगा. उपयोगकर्ता उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न पत्र सम्बन्धी बुकलेट श्रृंखला की उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए लिंक के साथ अलग अलग चेक करना होगा.
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर की का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
उम्मीदवारों को UPSSSC VDO उत्तर कुंजी 2018 के खिलाफ आपत्तियाँ उठाने के लिए लिंक भी प्रदान किया जाएगा.
उम्मीदवार सीधे UPSSSC VDO उत्तर कुंजी 2018 को डाउनलोड कर सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
UPSSSC VDO 2018 उत्तर कुंजी जारी की सूचना
UPSSSC VDO उत्तर कुंजी 2018 डाउनलोड लिंक
UPSSSC VDO 2018 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज लिंक
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) 2018 परीक्षा 22 दिसंबर को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है. परीक्षा 22 एवं 23 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जायेगा.
आयोग द्वारा जल्द ही UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी VDO परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी किये जाने की सम्भावना है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे.
आयोग द्वारा जल्द ही UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी VDO परीक्षा 2018 का आयोजन प्रातः एवं सायं दो पाली में आयोजित किया जायेगा. कंप्यूटर आधारित प्रातः पाली का आयोजन पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 12 बजे तक एवं सायं पाली का आयोजन अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा.
आयोग द्वारा जल्द ही UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी VDO परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के 150 प्रश्न होंगे जिनके लिए 300 अंक निर्धारित होंगे. उम्मीदवारों को सभी 150 प्रश्नों के हल के लिए कुल 2 घंटे समय दिए जायेंगे. परीक्षा में हिंदी, जनरल नॉलेज एवं जनरल रीजनिंग से प्रश्न पूछे जायेंगे. गलत उत्तर देने पर .5 अंक काट लिए जायेंगे. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
UPSSSC ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों के लिए मई 2018 में विज्ञापन जारी किया था. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2018 तक था.
UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा तिथि 2018
UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा 2018 सिलेबस एवं परीक्षा स्कीम
UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2018 अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation