इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिससे आपको यह स्पष्ट रूप से पता चलेगा की आपके जीवन में विजेता बनने के ऐसे कई अवसर आपके सामने है जिन्हें आप सही तरीके से पहचान नही पा रहे हैं | कहने का सीधा मतलब यह है की कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्तिथियाँ आती है जिसे हम बिना सही तरीके से समझे आगे बढ़ जाते है और लगता है यह अवसर हमारे लिए सही नहीं है जबकि शायद हमने उस अवसर के बारे में कभी सोचा भी न हो| लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप अगर सफलता के कदम चूमना चाहते हैं तो आपको सफलता हासिल करने के लिए ऐसे बदलावों को स्वीकार करना चाहिए। लिंक्डइन के एक सर्वे में सामने आया था कि 45 फीसदी लोग अच्छे अवसर नहीं मिलने की वजह से जॉब छोड़ते हैं। अच्छी बात ये है कि जॉब प्रोफाइल में बदलाव आपके लिए ऐसे अवसर पैदा कर सकते हैं। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बतायेंगे जो हो रहे बदलाव के साथ तालमेल बिठाने के लिए काफी उपयोगी हैं-
1. सकारात्मक सोच रखें :
अकसर ऐसा देखा गया है कि वर्क प्रोफाइल या टीम बदलते ही ज्यादातर कर्मचारी खुद को कमज़ोर महसूस करने लगते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ नई जिम्मेदारी के लिए आगे बढ़ना चाहिए। संभव है की जिस काम को आज आप शुरू करते समय यह सोच रहें है की यह काम आपसे नही हो पायेगा या आपको पसंद नही आ रहा वह काम करना, कुछ ही समय में आपका वह काम ही आपको सफलता की उचाईयों तक ले जाये। बस ज़रूरत है तो एक बार सकारात्मक सोच से काम को शुरू करना| मीडिया संस्थान में काम करने वाले रोहित को जब डेस्क वर्क से हटाकर रिपोर्टिंग में भेजा गया, तब उनके लिए भी यह काम काफी मुश्किल था काफी घबराहट थी रोहित को भी के वह कर सकेंगे या नहीं । लेकिन कुछ महीनों में ही उन्होंने रिपोर्टिंग की बारीकियां सीख लीं और कुछ बेहतरीन रिपोर्ट्स के लिए उनकी सराहना भी हुई। इसका पूरा श्रेय रोहित को ही जाता है क्यूंकि उन्होंने अपने नए काम को भी उतने ही सकारात्मक सोच से शुरू किया और कामयाब भी हुवे| इसलिए अपनी स्किल्स बढ़ाने और उन्हें निखारने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहें।
2. मुश्किलों का करें डटकर सामना :
ऑफिस में कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी चुनौतियाँ आती हैं जिसके कारण हम कमज़ोर पड़ने लगते हैं जबकि ऐसे समय में हमें सामने आने वाली नई चुनौतियों को समझना चाहिए और धैर्य के साथ उनका मुकाबला कर के आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपको लगता है की आपकोक्या करना है उस परिस्तिथि में समझ ही नहीं आ रहा तो आप अपने सीनियर्स की सलाह लें और उनके अनुभव का लाभ उठाएं। जैसे-एक बड़ी कंपनी में मार्केंटिंग मैनेजर के पद पर काम कर रहे सोहन और राहुल का विभाग बदलकर उन्हें ब्रांड प्रमोशन में शिफ्ट कर दिया गया। दोनों परेशान थे। सोहन ने जहां एक महीने में ही नौकरी छोड़ दी, वहीं राहुल ने सीनियर्स की मदद से ब्रांड प्रमोशन की बारीकियां समझीं और अपनी कड़ी मेहनत के फलसवरूप एक दिन समय आया की वह ब्रांड प्रमोशन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बन गया, जबकि सोहन मार्केंटिंग के उन्हीं कामों उलझा रह गया, जहां वह कुछ साल पहले था।
3. परिस्तिथियों को समझे :
नौकरी के दौरान सभी कुछ आपके मुताबिक ही हो ये संभव नहीं है । ऐसे में नई जिम्मेदारियों को आप जितनी जल्दी समझ लें आपके लिए उतना ही अच्छा है |अगर काम आपके फील्ड से अलग है तो अब आपको नए सिरे से मेहनत करने की ज़रूरत है| एम्.बि.ए. करने के बाद रिया ने एक बड़ी कंपनी में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम शुरू किया। कुछ समय बाद उसने अकाउंट्स का काम भी किया और फिर बाद में एचआर विभाग में को-ऑर्डिनेशन के काम में भी एक्सपीरियंस लिया। लेकिन नई भूमिका में भी वह लगातार मेहनत करती रही और सात साल बाद वह एचआर मैनेजर के पद पर पहुंच गई और इसका भी श्रेय खुद रिया को जाता है और उसकी बतौर लगन को।
4.खुद काम करने का आत्मविश्वास होना चाहिए :
कभी भी अपने आत्म-विश्वास में कमी न आने दें। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और पूरी सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें। मौजूदा परिस्तिथियों में ही बेहतर करने की गुंजाइश तलाशें। इससे आप सही तरीके सेकाम कर पाएंगे और चुनौतियों का भी डटकर सामना कर पाएंगे। विलियम फ्रेडरिक बुक ने कहा है, ‘नई स्थितियों के साथ सामंजस्य बिठाएं, लेकिन अपने अनुकूल बनाने के लिए उनमें बदलाव लाने का भी प्रयास करें।’
5. टीम में संपर्क बनाएं :
अगर आप किसी नए टीम में शामिल हुए हैं तो नए सदस्यों के साथ आपको नए सिरे से जुड़ने की जरूरत होगी, इसके लिए आपको थोड़ा अतिरिक्त समय देने की ज़रूरत है और आप खुद देखेंगे की आपकी राह काफी हद तक आसान हो रही है। कोशिश करें की नए सहयोगियों के संपर्क में रह सके, हर तरह के काम में उनका सहयोग करें। कोशिश करें की आप अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा वयव्हार बना सकें| दरअसल कई बार आप खुद महसूस करेंगे की वे भी किसी भी तरह की मुश्किल आने पर आपका मार्गदर्शन करेंगे।
6. नई स्किल्स सीखें :
ऐसा भी हो सकता है की नई जिम्मेदारी मिलने पर आपको नई स्किल्स सीखने की भी जरूरत पड़े। ऐसे परिस्तिथि में नई जिम्मेदारी से संबंधित स्किल्स जो आपको नही आती या आप उसमे उतने समक्ष नहीं हैं तो सबसे पहले आप एक लिस्ट तैयार करें उस सभी स्किल्स की और जल्द से जल्द इनमें खुद को बेहतर करने का प्रयास करें इसे अच्छी तरह सिखने की कोशिश करें हो सके तो अपने सहकर्मियों से मदद लें या इसके लिए आप वीकऑफ पर क्लास ले सकते हैं। इंटरनेट और यूट्यूब वीडियो से भी आपको बहुत सी उपयोगी सामग्री मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप खुद को उन स्किल्स में बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़ी सूचनाएं हासिल करते रहें और खुद को हमेशा अपडेट रखें।
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation