WAPCOS भर्ती 2019: WAPCOS लिमिटेड ने सर्वेयर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जीआईएस टेक्नीशियन, कंसल्टेंट / एक्सपर्ट्स (टीम लीडर-कम-अर्बन प्लानर, वाटर सप्लाई एक्सपर्ट्स, ड्रेनेज एक्सपर्ट, सीवरेज एक्सपर्ट, प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट, आईटी-कम IIS स्पेशलिस्ट) और जियोफिजिसिस्ट पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है.
Walk-In-Interview सर्वेयर / जूनियर के लिए 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित किया जाएगा. वहीँ सर्वेयर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और जीआईएस तकनीशियन और जियोफिजिसिस्ट पोस्टों के लिए 02 नवंबर 2019 को इंटरव्यू कंडक्ट किया जायेगा. एडवाइजर / स्पेशलिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले ईमेल- wapcospatna@yahoo.com पर अपना सीवी भेजना होगा.
डब्ल्यूपीसीओएस महत्वपूर्ण तिथि:
सर्वेयर / जूनियर सर्वेयर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, परियोजना समन्वयक, जीआईएस टेक्निशियन - 20 अक्टूबर 2019 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू, WAPCOS Ltd., SSP फील्ड यूनिट, प्रथम तल, सद्भाव कॉम्प्लेक्स, नियर ड्राइव-इन-सिनेमा रोड, अहमदाबाद -380054, गुजरात
जियोफिजिसिस्ट - 02 नवंबर 2019 को 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू, WAPCOS लिमिटेड में प्लॉट नंबर 76-सी, सेक्टर, इंस्टीट्यूशनल एरिया, - 18, गुड़गांव (हरियाणा) – 122015.
कंसल्टेंट / स्पेशलिस्ट पोस्टों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2019
WAPCOS रिक्ति विवरण:
• सर्वेयर / जूनियर सर्वेयर - 65 पद
• डाटा एंट्री ऑपरेटर - 10 पद
• प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर - 4 पद
• जीआईएस टेक्निशियन - 30 पद
• टीम लीडर Sinior Urban Planner- 1 पद
• वाटर सप्लाई स्पेशलिस्ट - 2 पद
• ड्रेनेज एक्सपर्ट - 1 पद
• सीवरेज स्पेशलिस्ट - 1 पद
• प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट - 1 पद
• आईटी-कम-एमआईएस स्पेशलिस्ट - 1 पद
• जियोफिजिसिस्ट - 6 पद
DEO, सर्वेयर / जूनियर सर्वेयर, टीएल और अन्य पोस्टों के लिए Eligibility Criteria -
शैक्षिनिक योग्यता और अनुभव:
• सर्वेयर / जूनियर सर्वेयर - सिविल इंजीनियरिंग में Diploma/ Survey में आईटीआई.
• डाटा एंट्री ऑपरेटर - एच.एस.सी. / ग्रेजुएट.
• प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर - GIS में डिग्री / डिप्लोमा.
• GIS टेक्निशियन - GIS में Degree/ Diploma.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 3 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
UPSC भर्ती 2019: लीगल ऑफिसर सहित कुल 88 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
WAPCOS पोस्टों के लिए Apply कैसे करें:
Eligible Candidates सर्वेयर / जूनियर सर्वेयर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जीआईएस तकनीशियन और जियोफिजिसिस्ट पोस्ट के लिए निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. और 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले कंसल्टेंट / स्पेशलिस्ट पोस्टों के लिए अपना application ईमेल- wapcospatna@yahoo.com पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation