वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित अन्य 59 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: वाईवीजे/डब्ल्यूआइआइ/टी.शेल/एपीएनटी/2016/196
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2017
- संबंधित केंद्रों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि: 23 दिसंबर 2017
- शार्टलिस्टेंड उम्मीदवारों की इंटरव्यू की तिथि: 15-18 जनवरी 2018
पदों का विवरण
प्रोजेक्ट टाइटल: कंट्री लेवल ऑप स्टेटस ऑफ टाइगर्स, को-प्रीडेटर्स एवं प्रे एण्ड टाइगर हैबिटेट्स इन इंडिया
- प्रोजेक्ट एसोशिएट -02 पद
- सीनियर बॉयोलॉजिस्ट -04 पद
- रिसर्च बॉयोलॉजिस्ट (फील्ड कंपोनेंट)-45 पद
- रिसर्च बॉयोलॉजिस्ट (जीआइएस कंपोनेंट)-02 पद
- रिसर्च बॉयोलॉजिस्ट (जेनेटिक्स कंपोनेंट) -03 पद
प्रोजेक्ट टाइटल: इकलॉजिकल एसेसमेंट ऑफ पलामू टाइगर रिजर्व फॉर इवैल्यूएटिंग फीजिबिलिटी ऑफ सप्लीमेंटिंग टाइगर एण्ड प्रे
- प्रोजेक्ट बॉयोलॉजिस्ट -02 पद
टाइगर शेल
- सीनियर बॉयोलॉजिस्ट -01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
- प्रोजेक्ट एसोसिएट – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बॉयोलॉजिकल साइंसेस में डॉक्ट्रेट डिग्री या डवाइल्डलाइफ साइंसेस/ जूलॉजी / बॉटनी / लाइफ साइंसेस / फॉरेस्ट्री/ इन्वार्यमेंटल साइंस में एमएससी के साथ दो वर्ष का रिसर्च का अनुभव.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
सामान्य: 35 वर्ष
ओबीसी: 38 वर्ष
एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए-40 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार डब्ल्यूआइआइ की ऑफिशियल वेबसाइट www.wii.gov.in के माध्यम से 15 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी: रु.750/-
एससी/एसटी: रु.100/-
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation