इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च, जयपुर ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल ऐंड हेल्थ मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए एप्लीकेशंस इनवाइट किए हैं।
एलिजिबिलिटी : मिनिमम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। एडमिशन में कैट, मैट, सीमैट आदि का स्कोर भी देखा जाएगा।
मोर इन्फॉर्मेशन : www.iihmr.org
लास्ट डेट : 30 जून, 2014
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए, डुएल डिग्री एमबीए-पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में एडमिशन ले सकते हैं।
एलिजिबिलिटी : किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन और कैट में वैलिड स्कोर।
मोर इन्फॉर्मेशन : www.iiita.ac.in
लास्ट डेट : 17 मार्च, 2014
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च से स्टूडेंट एमएससी इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल/पीएचडी कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी : दोनों कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी अलग-अलग मांगी गई है।
मोर इन्फॉर्मेशन : www.igidr.ac.in
लास्ट डेट : 14 मार्च, 2014
वनस्थली विद्यापीठ, यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन ने अपने नए एकेडेमिक सेशन के लिए इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी, साइंस, डिजाइन, एविएशन, लॉ, मैनेजमेंट स्टडीज, जर्नलिज्म, फाइन आर्ट्स, एजुकेशन आदि से संबंधित कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन इनवाइट किए हैं।
एलिजिबिलिटी : कोर्सेज के आधार पर एलिजिबिलिटी अलग-अलग है।
मोर इन्फॉर्मेशन : www.banasthali.org
लास्ट डेट : 30 अप्रैल, 2014
अगर आप एमएससी इन मैथमेटिक्स का कोर्स करना चाहते हैं, तो पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, गांधीनगर में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी : मिनिमम 55 परसेंट मार्क्स के साथ बीएससी।
मोर इन्फॉर्मेशन : www.pdpu.ac.in
लास्ट डेट : 10 मई, 2014
अगर आप मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करना चाहते हैं, तो एनआइटी, कालीकट में अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम निमसेट 25 मई को होगा।
एलिजिबिलिटी : बीएससी, बीटेक, बीइ या
बीसीए की डिग्री कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ।
मोर इन्फॉर्मेशन :www.nitc.ac.in
लास्ट डेट : 3 अप्रैल, 2014
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा में आप बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी ऐंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी : इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ कैंडिडेट का सीनियर सेकंडरी होना जरूरी है।
मोर इन्फॉर्मेशन :www.nchmct.org
लास्ट डेट : 7 अप्रैल, 2014
जो स्टूडेंट नर्सिग में बीएससी (ऑनर्स) कोर्स करना चाहते हैं, वे गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट से सीनियर सेकंडरी होना जरूरी है।
मोर इन्फॉर्मेशन :www.ipu.ac.in
लास्ट डेट : 10 अप्रैल, 2014
आइआइआइटी से एमबीए-पीएचडी इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च, जयपुर ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल ऐंड हेल्थ मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए एप्लीकेशंस इनवाइट किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation