आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2014 में अब बमुश्किल पांच महीने का वक्त बचा है और यह 24 अगस्त 2014 को होनी है. परीक्षा में दो पेपर होंगे– सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II (सीएसएटी). तार्किक तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमता आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण विषय हैं.
साल 2011 से सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) को परीक्षा में शामिल किया गया था और तभी से सामान्य अध्ययन पेपर II ज्यादातर उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में पूछा जाने वाला तार्किक तर्कशक्ति का पेपर पारंपरिक तथ्यात्मक और सिद्धांत पर आधारित होने की बजाए अधिक तार्किक और विश्लेषणात्मक हो गया है.
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह खंड बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह खंड उम्मीदवार विशेष के समस्या को पढ़ने और उसे तर्क के आधार पर विश्लेषित करने की क्षमता को परखता है. यह उम्मीदवारों में बुनियादी बुद्धि और मानसिक क्षमता को मापता है जो कि एक सिविल सेवक की अनिवार्य विशेषता है. यह उम्मीदवारों में दिए गए वक्तव्यों को विश्लेषित कर उनसे निष्कर्ष निकालने की क्षमता को परखता है. इस विषय का महत्व इस बात से भी बढ़ जाता है कि जब से इसे परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है तब से हर वर्ष इससे 20 से 25 सवाल पूछे जा रहे हैं.
तार्किक तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमता परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है. ज्यादातर उम्मीदवार इस विषय से अच्छी तरह परिचित नहीं है और उनके लिए पर्याप्त पठन सामग्री भी उपलब्ध नहीं है. परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के टाइप और पैटर्न भी निश्चित नहीं है क्योंकि सिर्फ तीन सालों के प्रश्न पत्र ही सैंपल के तौर पर उपलब्ध हैं.
पिछले वर्षों में पूछे गए कुछ प्रश्न नीचे दिए जा रहे हैं.
प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
I. प्राथमिक समूह आकार में अपेक्षाकृत छोटा होता है.
II. अंतरंगत प्राथमिक समूह की अनिवार्य विशेषता है.
III. परिवार प्राथमिक समूह का एक उदाहरण हो सकता है.
उपर दिए कथनों के अनुसार, इनमें से कौन सत्य है?
क. सभी परिवार प्राथमिक समूह हैं.
ख. सभा प्राथमिक समूह परिवार हैं.
ग. छोटे आकार का समूह हमेशा प्राथमिक समूह होता है.
घ. प्राथमिक समूह के सदस्य एक दूसरे को जानते हैं.
उतर. घ
प्र. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें.
1. सी कलाकार सनकी हैं.
2. कुछ कलाकार ड्रग का नशा करते हैं.
3. निराश लोगों को नशीली दवाओं की लत लगने का खतरा है.
उपर दिए कथनों के आधार पर क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है
क. कलाकार निराश हैं.
ख. कुछ नशेड़ी सनकी होते हैं.
ग. सभी निराश लोग नशेड़ी होते हैं.
घ. सनकी लोग आम तौर पर निराश होते हैं.
उ. ख
प्र. नीचे दिए कथन पर विचार करें.
"शिक्षक बनने के लिए कॉलेज से स्नातक होना जरूरी है. सभी कवि गरीब होते हैं. कुछ गणितज्ञ कवि होते हैं. कोई कॉलेज स्नातक गरीब नहीं हैं."
उपर दिए तर्क के बारे में कौन सा निष्कर्ष वैध नहीं है?
क. कुछ गणितज्ञ शिक्षक नहीं है.
ख. कुछ शिक्षक गणितज्ञ नहीं है.
ग. शिक्षक गरीब नहीं हैं.
घ. कवि शिक्षक नहीं हैं.
उ. ख
Comments
All Comments (0)
Join the conversation