बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2016 की नई तिथि घोषित कर दी है. आईबीपीएस पीओ एमटी परीक्षा 2016 अब 27 अक्तूबर 2016 को आयोजित होगी. आईबीपीएस ने पहले इस परीक्षा के लिए 23 अक्तूबर 2016 की तिथि घोषित की थी, किंतु अभ्यर्थियों को भेजे गए कॉललेटर्स के अनुसार यह परीक्षा 27 अक्तूबर 2016 को होगी.
आईबीपीएस ने इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, पंजाब नैशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडीकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और विजय बैंक में परीवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के 8822 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. आईबीपीएस पीओ 2016 तीन चरणों की भर्ती-प्रक्रिया द्वारा संपन्न होगी : प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 02 मिलियन अभ्यर्थियों ने आईबीपीएस पीओ 2016 के लिए आवेदन किया है.प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा, जो 20 नवंबर 2016 को आयोजित होगी. अंत: प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस पीओ 2016 का परिणाम नवंबर 2016 में आने की आशा कर सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ एमटी 2016 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट अर्थात ibps.in पर उपलब्ध हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे प्रासंगिक विवरण भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation