बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, Institute of Banking and Personnel, IBPS) पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III (IBPS CWE PO/MT-III) की ऑनलाइन परीक्षा 2013 19, 20, 26 और 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित करने जा रहा है. यह सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) आबीपीएस पहली बार ऑनलाइन आयोजित करने जा रहा है.
Jagranjosh.com आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए बैंक परीक्षा के लिए कम्प्यूटर : शब्दावली (A - D) से संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारियों को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III परीक्षा 2013: बैंक परीक्षा के लिए कम्प्यूटर : शब्दावली (A - D)
प्रतिदर्श
Address: वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है।
Algorithm: कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है।
Alignment: डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।
Alphanumeric: (A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समूह को Alphanumeric कहते हैं।
Analog: भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है।
Analog Computer: जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता है।
Antivirus: कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम अथवा 1द्बह्म्ह्वह्य से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम।
Application Software: किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह।
Artificial Intelligence: मानव की तरह सोचने, समझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelligence कहते हैं।
ASCII (American Standard Code For Information Interchange): वह कोड जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को 8 बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
Assembler: वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है।
Assembly Language: एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे-छोटे कोड में लिखा जाता है।
Asynchronous: डाटा भेजने की एक पद्घति, जिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation