बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, Institute of Banking and Personnel, IBPS) पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III (IBPS CWE PO/MT-III) की ऑनलाइन परीक्षा 2013 19, 20, 26 और 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित करने जा रहा है. यह सामान्य लिखित परीक्षा (सीडब्ल्यूई) आबीपीएस पहली बार ऑनलाइन आयोजित करने जा रहा है.
Jagranjosh.com आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारियों को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–III परीक्षा 2013: बैंक परीक्षा हेतु कंप्यूटर – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
प्रतिदर्श
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित वर्ड प्रोसेसर है। इसका मुख्य कार्य दस्तावेज को संचालित करना है। यह एक वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज है, जिसकी सहायता से साधारण दैनिक पत्र व्यवहार से लेकर डेस्कटॉप पब्लिशिंग स्तर के कार्य सुविधापूर्वक किए जा सकते हैं। इसमें परम्परागत मेन्युओं के साथ ही टूल बार की सुविधा भी उपलब्ध है। जैसे- कॉपी करना, कट करना, जोडऩा, खोजना एवं बदलना, फॉन्ट, स्पेलिंग एंड ग्रामर की जॉच करना, बुलेट्स तथा नंबरिंग आदि। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 तथा 2010 में दस्तावेजों को विभिन्न भाषाओं में अनुवादित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation