इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुन्दकम शर्मा और न्यायमूर्ति एआर दवे की खण्डपीठ ने पोलावरम बांध का निर्माण रोकने सम्बन्धी ओडीशा सरकार की याचिका 11 अप्रैल 2011 को खारिज कर दी. गोदावरी नदी पर बना पोलावरम बांध किस प्रदेश में स्थित है?
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. आन्ध्रप्रदेश
d. महाराष्ट्र
Answer: (c) आन्ध्रप्रदेश
2. सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का आदेश दिया. विशेष लोक अभियोजक किसे नियुक्त किया गया? नियुक्त करने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति एके गांगुली की पीठ ने 11 अप्रैल 2011 को दिया.
a.यूयू ललित
b. राम जेठमलानी
c. कपिल सिब्बल
d. राहुल सिंघवी
Answer: (a) यूयू ललित
3. 11वीं पंचवर्षीय योजना के दस्तावेज के अनुसार शहरी गरीबी के निम्न कारण हैं, के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ढांचागत–जिसमें कम आय वर्ग के लिए समाज निर्मित नियंत्रण.
2. रोजगार के अवसर, आवास और मूलभूत जरूरतें उपलब्ध नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों का शहरों की तरफ पलायन.
3. स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं, आवास, परिवहन और शिक्षा पर खर्च का बढ़ जाना.
4. प्रशासनिक अव्यवस्था
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1, 2 और 3
c. केवल 2 और 4
d. केवल 1, 2 और 4
Answer: (b) केवल 1, 2 और 3
4. सर्वोच्च न्यायालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन को देशद्रोह का दोषी न मानते हुए 15 अप्रैल 2011 को जमानत दे दी. किस राज्य की अदालत ने शासन से लड़ने का नेटवर्क स्थापित करने में नक्सलियों की मदद करने और देशद्रोह के आरोप में विनायक सेन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी?
a. छत्तीसगढ़
b. बिहार
c. पश्चिम बंगाल
d. आंध्रप्रदेश
Answer: (a) छत्तीसगढ़
5. भारतीय खाद्य निगम ने किसानो को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1120 रुपए प्रति क्विंटल पर कितने रुपए का बोनस देने का निर्णय लिया? यह निर्णय वर्ष 2011 के रवि की फसल के लिए 15 अप्रैल 2011 को लिया गया.
a
a. 50
b. 40
c. 30
d. 20
Answer: (a) 50
6. पूर्व राजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह का 17 अप्रैल 2011 को निधन हो गया. ब्रिगेडियर भवानी सिंह कहां के राजा थे?
a. जयपुर
b. नागपुर
c.ग्वालियर
d.जैसलमेर
Answer: (a) जयपुर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation