इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1.किस राज्य की सरकार ने अपने प्रदेश के विभिन्न जिलों के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आयुष (होम्योपैथी, आयुर्वेद व यूनानी) के 2400 डॉक्टरों की नियुक्ति के नवीनीकरण पर 13 अप्रैल 2011 को रोक लगा दी? इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर की गई थी.
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. मध्य प्रदेश
d. छत्तीसगढ़
Answer: (a) उत्तर प्रदेश
2. सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन को केन्द्रीय जेल से 18 अप्रैल 2011 को रिहा कर दिया गया. 61 वर्षीय चिकित्सक विनायक सेन की जमानत को मंजूरी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएस बेदी और न्यायमूर्ति सीके प्रसाद की खंड पीठ ने 15 अप्रैल 2011 को प्रदान की. विनायक सेन का संबंध किस राज्य की केन्द्रीय जेल में बंद था?
a. पश्चिम बंगाल
b. छत्तीसगढ़
c. आंध्रप्रदेश
d. झारखंड
Answer: (b) छत्तीसगढ़
3. किस राज्य सरकार ने अपने स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता सार को सम्मिलित करने का निर्णय अप्रैल 2011 के तीसरे सप्ताह में लिया?
a. बिहार
b. राजस्थान
c. मध्य प्रदेश
d. गुजरात
Answer: (c) मध्य प्रदेश
4. खेती के लिए सहकारी बैंकों के जरिए छोटी अवधि के लिए मात्र एक फीसदी ब्याज दर पर कर्ज देने का निर्णय किस राज्य सरकार ने अप्रैल 2011 के तीसरे सप्ताह में लिया?
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. उत्तर प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
Answer: (d) मध्य प्रदेश
5. भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसएम खान को दूरदर्शन का महानिदेशक नियुक्त किया गया. 21 अप्रैल 2011 को दूरदर्शन के महानिदेशक पद पर नियुक्ति से पहले एसएम खान किस पद पर कार्यरत थे?
a. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव
b. पीआईबी के निदेशक
c. सीबीआई प्रेस प्रवक्ता
d. भारतीय फिल्म संभाग के निदेशक
Answer: (b) पीआईबी के निदेशक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation