इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. अप्रैल 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. करेंट अफेयर्स इकोनॉमी के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी (एनएफएलएमडब्ल्यू) पहली अप्रैल 2011 से 100 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर ...... रुपए प्रतिदिन कर दी? केन्द्र सरकार द्वारा यह बढ़ोत्तरी 7 अप्रैल 2011 को की गई.
a.125
b.115
c. 120
d. 150
Answer: (a) 125
2. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एशियाई विकास बैंक आउटलुक रिपोर्ट 2011 हांगकांग में 6 अप्रैल 2011 को जारी की. रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्तवर्ष 2011-12 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया?
a. 8.8
b. 8.5
c. 8.2
d. 8.3
Answer: (c) 8.2
3. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा 6 अप्रैल 2011 को जारी एशियाई विकास बैंक आउटलुक रिपोर्ट 2011 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्तवर्ष 2011-12 में 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया,जबकि पहले यह अनुमान 8.6 प्रतिशत था.
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिए:
1. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल.
2. भारतीय रिजर्व बैंक की कड़ी मौद्रिक नीति.
उपर्युक्त कारणों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. ना 1 और ना ही 2
d. 1 और 2 दोनों
Answer: (d) 1 और 2 दोनों
4. सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ने वित्तवर्ष 2010-11 में 2490 मेगावाट की रिकार्ड अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता जोड़ी. एनटीपीसी ने वित्तवर्ष 2010-11 में करोड़ रुपए की कमाई की?
a. 8826.16
b. 8862.16
c. 7862.16
d. 8762.16
Answer: (a) 8826.16
5. भारत में वर्ष 2010-11 के दौरान कितने मिलियन टन खाद्यान्नों का उत्पादन हुआ? जोकि अब तक का सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन है. इसने 2008-09 में प्राप्त 234.47 मिलियन टन के पहले के रिकार्ड को तोड़ दिया.
a. 233.44
b. 218.11
c. 235.88
d. 230.44
Answer: (c) 235.88
6. खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 26 मार्च 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर चार महीने के निचले स्तर पर आ गई. इस सप्ताह में मुद्रास्फीति दर कितने प्रतिशत थी?
a. 9.21
b. 9.32
c. 9.40
d. 9.18
Answer: (d) 9.18
Comments
All Comments (0)
Join the conversation