यहां पर 6 से 12 अगस्त 2012 के मध्य आर्थिक क्षेत्र में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित इकोनॉमिक करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह इकोनॉमिक क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. योजना आयोग ने झारखंड की वार्षिक योजना लिए कितने रुपए की मंजूरी प्रदान की. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ 6 अगस्त 2012 को हुई बैठक में दी.
a. 17300 करोड़
b. 16300 करोड़
c. 15300 करोड़
d. 14300 करोड़
Answer: (b) 16300 करोड़
2. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भारत: वृहद आर्थिक परिदृश्य संशोधन 2012-13 (इंडिया: मैक्रो-इकनॉमिक आउटलुक रिवीजन 2012-13) रिपोर्ट 7 अगस्त 2012 को जारी की. इस रिपोर्ट में क्रिसिल ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितना कर दिया?
a. 6.5 प्रतिशत
b. 5.5 प्रतिशत
c. 5.6 प्रतिशत
d. 4.5 प्रतिशत
Answer: (b) 5.5 प्रतिशत
3. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लि. (आरसीएएमएल) को कितने प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी बीमा कंपनी निप्पन लाइफ को बेचने की अनुमति 7 अगस्त 2012 को प्रदान की?
a. 26
b.25
c. 27
d. 28
Answer: (a) 26
4. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एंव कृषि संगठन (एफएओ) ने धान के प्रमुख उत्पादक देश भारत में मानसून की वर्षा सामान्य से 22 प्रतिशत कम रहने के कारण वर्ष 2012-13 में वैश्विक स्तर पर धान की पैदावार में कितनी कमी आने का अनुमान व्यक्त किया?
a. 72 लाख टन
b. 78 लाख टन
c. 75लाख टन
d. 80 लाख टन
Answer: (b) 78 लाख टन
5. अमेरिका के प्रमुख बैंक सिटी तथा वैश्विक ब्रोकरेज इकाई सीएलएसए ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितना कर दिया?
a. 5.4 प्रतिशत
b. 6.4 प्रतिशत
c. 5.8 प्रतिशत
d. 6.6 प्रतिशत
Answer: (a) 5.4 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation