इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. अप्रैल 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. 11 अप्रैल 2011 को केंद्रीय सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण और खनन क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन के कारण देश के औद्योगिक विकास की दर फरवरी 2011 में गिरकर 3.6 प्रतिशत पर आ गई. वर्ष 2010 के इसी अवधि में देश के औद्योगिक विकास की दर क्या थी?
a.15.1 प्रतिशत
b. 15.5 प्रतिशत
c. 15.8 प्रतिशत
d. 15.3 प्रतिशत
Answer: (a) 15.1 प्रतिशत
2. मार्च 2011 में वार्षिक मुद्रास्फी ति दर 8.98 प्रतिशत (अस्थापयी) दर्ज की गयी. वर्ष2010 की समान अवधि में वार्षिक मुद्रास्फीति दर कितने प्रतिशत थी?
a. 10.2
b. 8.9
c. 10.23
d. 8.98
Answer: (c.) 10.23
3. भारतीय खाद्य निगम ने किसानो को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य ....... रुपए प्रति क्विंटल पर 50 रुपए का बोनस देने का निर्णय लिया? यह निर्णय वर्ष 2011 के रवि की फसल के लिए 15 अप्रैल 2011 को लिया गया.
a. 1120
b.1220
c. 1020
d. 1320
Answer: (a) 1120
4. विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) द्वारा वैश्विक निगरानी रिपोर्ट 2011: एमडीएच को हासिल करने की सम्भावनाओं में सुधार के नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1990 में भारत में 51.3 प्रतिशत आबादी 1.25 डॉलर प्रतिदिन से कम की आमदनी में जीवन यापन कर रही थी. रिपोर्ट में वर्ष 2015 तक यह आकड़ा कितने प्रतिशत पर आने का अनुमान व्यक्त किया गया?
a. 32.4
b. 31.3
c. 41.6
d. 22.4
Answer: (d) 22.4
5. किस कंपनी के बोर्ड ने प्राइज पेट्रोलियम को 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहयोगी इकाई बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इस मंजूरी की जानकारी 15 अप्रैल 2011 को दी गई.
a. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)
b. ओएनजीसी
c. भारत पेट्रोलियम
d. इंडेन गैस
Answer: (a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)
6. विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) द्वारा वैश्विक निगरानी रिपोर्ट 2011: एमडीएच को हासिल करने की सम्भावनाओं में सुधार नामक रिपोर्ट अप्रैल 2011 के प्रथम सप्ताह में जारी की गई. रिपोर्ट में वर्ष 2015 तक 22.4 प्रतिशत आबादी 1.25 डॉलर प्रतिदिन से कम की आमदनी में जीवन यापन करने का अनुमान व्यक्त किया गया. वर्ष 2005 में कितने प्रतिशत आबादी 1.25 डॉलर प्रतिदिन से कम की आमदनी में जीवन यापन कर रही थी?
a. 41.6
b.32.6
c. 42.6
d. 43.6
Answer: (a) 41.6
Comments
All Comments (0)
Join the conversation