उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2013 हेतु 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित की. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 12 मार्च 2013 से शुरू होनी है. 10वीं की परीक्षा 3 अप्रैल 2013 को और 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल 2013 को संपन्न होनी है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक वासुदेव यादव ने 4 जनवरी 2013 को परिषद के कार्यालय में इसकी घोषणा की. दोनों (10वीं और 12वीं) कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी हैं. पहली पाली प्रातः 7.30 से 10.45 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 तक निर्धारित है.
छात्रों को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे. शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को 20 मिनट प्रति घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation