नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान (एनएसआईटी), नई दिल्ली ने हेड कम्प्यूटर केन्द्र और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
एनएसआईटी भर्ती 2016 के तहत 10 पदों में से 02 पद हेड (कम्प्यूटर केन्द्र और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट), 02 लाइब्रेरियन पद, मुख्य सुरक्षा अधिकारी का 01 पद, वरिष्ठ सिस्टम विश्लेषक के 02 पद, निदेशक का 01 पद और सहायक रजिस्ट्रार के 02 पद हैं.
पात्रता मानदंड :
. हेड कम्प्यूटर केन्द्र / हेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट : - सम्बन्धित विषय में बीई / बीटेक डिग्री या एमई / एम.टेक डिग्री.
. लाइब्रेरियन / वरिष्ठ सिस्टम विश्लेषक / सहायक रजिस्ट्रार : - सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री.
. सहायक लाइब्रेरियन / निदेशक शारीरिक शिक्षा : - सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री.
. मुख्य सुरक्षा अधिकारी- संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री.
रिक्ति का विवरण
. हेड कम्प्यूटर केन्द्र - 01 पद
. हेड ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट - 01 पद
. लाइब्रेरियन - 01 पद
. सहायक लाइब्रेरियन - 01 पद
. मुख्य सुरक्षा अधिकारी - 01 पद
. वरिष्ठ सिस्टम विश्लेषक - 02 पद
. निदेशक शारीरिक शिक्षा - 01 पद
. सहायक रजिस्ट्रार - 02 पद
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2016
ऊलखित परीक्षा की तिथि व समय : 08 मई 2016 (रविवार) 11:30 बजे से12:30 बजे तक
आयु सीमा :
. हेड कम्प्यूटर केन्द्र / हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट: - 50 वर्ष.
. लाइब्रेरियन / मुख्य सुरक्षा अधिकारी / वरिष्ठ सिस्टम विश्लेषक: - 40 वर्ष.
. सहायक लाइब्रेरियन / निदेशक शारीरिक शिक्षा / सहायक रजिस्ट्रार: - 35 वर्ष.
आवेदन शुल्क :
जनरल / ओबीसी व अन्य: 500 /-रु. का डिमांड ड्राफ्ट .
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी: शुल्क भुगतान से छूट.
आवेदन कैसे करें : योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में कार्यालय प्रमुख, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान, आजाद हिंद फौज मार्ग, सेक्टर- 3, द्वारका, नई दिल्ली - 110 078 के पते पर 18 अप्रैल 2016 तक आवेदन भेज सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation