करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मार्च 2010 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव की मंजूरी 9 मार्च 2011 को प्रदान की?
(a) 45
(b) 50
(c) 35
(d) 40
Answer: (b) 50
2. सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सीडैक) ने क्योर ऐट दी रेट ऑफ होम नामक एक सॉफ्टवेयर का निर्माण किया. सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग केंद्र सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग पुणे में स्थित एक एजेंसी है. इस सॉफ्टवेयर का कार्य है?
(a) व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य की देखरेख करने में मदद करना.
(b) आतंकवादियों से सुरक्षा करने में मदद करना.
(c) उपग्रहों के कार्यकलापों में सहायता प्रदान करना.
(d) उपरोक्त तीनों
Answer: (a) व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य की देखरेख करने में मदद करना.
3. जम्मू-कश्मीर सरकार ने 8 मार्च 2011 को अनमोल बेटी योजना नामक एक योजना की शुरूआत की. इस योजना के संदर्भ में कौन से कथन सही है?
(1) इसका उद्देश्य बालिकाओं की साक्षरता दर बढ़ाना.
(2) इस योजना के अंतर्गत गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों की ऐसी बालिकाओं के लिए 5000 रुपए बैंक में जमा किए जाएंगे जो कि 10वीं कक्षा पास करके आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हो.
(3) 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद वह यह पैसा बैंक से निकाल सकती हैं.
(4) यह योजना वित्तवर्ष 2011-12 से लागू की जानी है.
सही विकल्प चुनें:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 3, 4 और 1
(d) 1, 2, 3 और 4
Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
4. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर किस राज्य सरकार के पंचायतीराज विभाग ने बर्तन प्रणाली प्रथा पर 9 मार्च 2011 को प्रतिबंध लगा दिया?
(a) ओडिशा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Answer: (a) ओडिशा
5. सर्वोच्च न्यायालय ने ब्रेन डेड मरीज को (जीवन रक्षक उपकरण व इलाज हटा कर) परोक्ष इच्छा मृत्यु या दया मृत्यु देने की मंजूरी 7 मार्च 2011 को प्रदान की. परोक्ष इच्छा मृत्यु की अनुमति के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) उच्च न्यायालय में इच्छामृत्यु/ दयामृत्यु की अर्जी दाखिल होने पर मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित पीठ करेगी, जिसमें कम से कम दो न्यायाधीश होगें.
(b) सुनवाई कर रही पीठ तीन प्रसिद्ध चिकित्सकों का पैनल गठित करेगी और उससे मरीज की हालत के बारे में रिपोर्ट लेगी.
(c) तीन डाक्टरों के पैनल में प्राथमिकता के तौर पर पहला न्यूरोलॉजिस्ट, दूसरा मनोचिकित्सक और तीसरा फिजीशियन होगा
(d) उच्च न्यायालय संबंधित राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश से सलाह लिए बिना ऐसे मामलों के लिए प्रत्येक शहर में डाक्टरों का पैनल गठित कर सकता है.
Answer: (d) उच्च न्यायालय संबंधित राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश से सलाह लिए बिना ऐसे मामलों के लिए प्रत्येक शहर में डाक्टरों का पैनल गठित कर सकता है.
6. इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर्स कार्पोरेशन (इफको) ने अपनी किस इकाई में देश में पहली बार पानी में पूर्ण घुलनशील यूरिया फास्फेट उवर्रक उत्पादक संयंत्र आरम्भ किया?
(a) कांडला
(b) जगदीशपुर
(c) रायबरेली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) कांडला
7. आदिवासियों के प्रखर नेता तथा बस्तर के 75 वर्षीय सांसद बलिराम कश्यप का रायपुर में लंबी बीमारी के बाद 9 मार्च 2011 को निधन हो गया है. वह किस पार्टी से सांसद थे?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) माकपा
(c) सजपा
(d) तेदेपा
Answer: (a) भारतीय जनता पार्टी
8. वर्ष 2010 के लिए व्यास सम्मान हिंदी भाषा के किस लेखक/लेखकों का चयन 9 मार्च 2011 को किया गया? ज्ञातव्य है कि यह सम्मान केके बिरला संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाता है.
(1) सूर्य प्रसाद दीक्षित (2) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) केवल 2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation