करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर अप्रैल 2011- एक पंक्ति में अप्रैल की उन सभी महत्त्वपूर्ण घटनाओं से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है. संक्षिप्त रूप में सूचीबद्ध किये गए एक पंक्ति प्रश्नोत्तरों को ऐसे लिखा गया है, जो स्मृति में देर तक बने रहेंगे. एक पंक्ति प्रश्नोत्तरों को प्रतियोगी छात्र/छात्राएं पढ़ें, लाभ उठाएं और सफलता प्राप्त करें.
• भारत के हिंदी उपन्यासकार विकास कुमार झा का वह उपन्यास जिसके लिए वर्ष 2011 का अंतरराष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान दिया गया- मैक्लुस्कीगंज
• वह खिलाड़ी जिसे क्रिकेट की बाइबिल मानी जाने वाली पत्रिका विजडन ने वर्ष 2010 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी (Cricket of the Year) चुना- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
• वह पहला खिलाड़ी जिसने बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों का एशियाई खिताब जीता- आलोक कुमार
• वह खिलाड़ी जिसने कोरिया में सम्पन्न विश्व कप निशानेबाजी 2011 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीतकर लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई कर लिया- संजीव राजपूत
• बालीवुड की वह अभिनेत्री और निर्देशक जिसे फ्रांस के सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार नाइट ऑफ दि ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लैटर्स से सम्मानित किया गया- नंदिता दास
• वह सामाजिक कार्यकर्ता जिसकी जमानत सर्वोच्च नयायालय द्वारा मंजूर करने के बाद छत्तीसगढ़ की रायपुर केन्द्रीय जेल से रिहा किया गया- विनायक सेन
• वर्ष 2011 के विश्व धरोहर दिवस का विषय है- जल-एक सांस्कृतिक धरोहर
• वह शहर जहां समुद्री डकैती का मुकाबला करने के लिए पहली बार सार्वजनिक-निजी क्षेत्र का उच्चस्तरीय सम्मेलन प्रारम्भ हुआ- दुबई
• दुबई अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाला पहला भारतीय ग्रैंडमास्टर बना- अभिजीत गुप्ता
• उत्तर प्रदेश की वह महिला वालीबॉल खिलाड़ी जिसे पांच लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा भारतीय रेलवे को दिया गया- अरुणिमा सिन्हा
• वह खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के वैश्विक जूनियर सर्किट में जूनियर बालक एकल खिताब जीतने वाले पहला भारतीय बना- हरमीत देसाई
• वह ब्रिटिश खिलाड़ी जिसने भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच पद से 23 अप्रैल 2011 को इस्तीफा दे दिया- रोबर्ट डगलस हाटन (बाब हाटन)
• दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर दो बार पहुंचने वाले पहला पर्वतारोही जिसका 24 अप्रैल 2011 को निधन हो गया- नवांग गोम्बू
• वह देश जहां पहली बार इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का आयोजन किया गया- भारत
• वह क्रिकेट खिलाडी जिसे भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया- जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डंकन फ्लेचर
• वह अमेरिकी कंपनी जिसने स्विट्जरलैंड की कंपनी सिंथेस इनकारपोरेशन को 2130 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 95000 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण करने का निर्णय लिया- जॉनसन एंड जॉनसन
• उपभोक्तात मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी वह प्रणाली जिसके अंतर्गत अब किसान द्वारा कृषि उत्पाद को माल गोदाम में जमा कराए जाने पर जारी की गई रसीद पर बैंकों से ऋण ले सकेंगे- परक्राम्यं गोदाम रसीद प्रणाली
• वह फिल्मकार जिसका चयन भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2010 के लिए किया गया- के बालाचन्द
• वह भारतीय फोटोग्राफर जिसे वर्ष 2011 का सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी पुरस्कार दिया गया- अमित मधेशिया
• मलेशिया का वह खिलाड़ी जिसने प्रथम इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का पुरुष एकल खिताब जीता- ली चोंग वेई
• थाईलैंड की वह महिला खिलाड़ी जिसने प्रथम इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का महिला एकल खिताब जीता- पोर्नटिप बुराना-प्रासरत्सुक
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation