इस समय बारहवीं में हूं। क्या मैं आइआइटी, एआइइइइ, यूपीटीयू इंजीनियरिंग एंट्रेंस दे सकता हूं?
अखिलेश सिंह
अगर आप 2011-12 सत्र में बारहवीं की परीक्षा पीसीएम से देने जा रहे हैं, तो आप इसी सत्र में इंजीनियरिंग की सभी प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। हां, शर्त यही है कि आपको एंट्रेंस क्वालिफ ाई करने के बाद एडमिशन तभी मिलेगा, जब आप निर्धारित अंकों (जो आइआइटी-जेइइ और अन्य एंट्रेंस के लिए अलग-अलग होते हैं) से बारहवीं उत्तीर्ण कर लेंगे। हालांकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्यतया दसवीं-बारहवीं के सिलेबस पर ही आधारित होते हैं, लेकिन आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से संबंधित फ ार्मूलों के एप्लीकेशंस को जानना-समझना होगा। उन्हें अलग-अलग तरीके से एप्लाई करना सीखना होगा। ऐसा आप ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करके सीख सकते हैं। अच्छी तैयारी के लिए कोचिंग करना कोई जरूरी नहीं है, बशर्ते कि आप खुद से ऐसा कर सकें।
मैंने पीसीएम से बारहवीं किया है, लेकिन निजी कारणों से मेरे दो साल बेकार हो गए। अब मैं बीएससी ऑनर्स कर रही हूं और आइएएस में शामिल होना चाहती हूं, लेकिन इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
अदिति धीमान
जो बीत गया, अब उसे लेकर कतई परेशान न हों। आगे की ओर देखें। आइएएस यानी सिविल सर्विसेज एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसके माध्यम से आइएएस, आइपीएस, आइएफ एस और एलायड सर्विसेज के अधिकारियों को चुना जाता है। इस एग्जाम में शामिल होने का सपना प्राय: हर युवा का होता है। यह इतनी लोकप्रिय परीक्षा है कि आज इसके बारे में जानकारी हासिल करना मुश्किल नहीं है। आप इस परीक्षा के तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू), विषयों और उनके सिलेबस, परीक्षा प्रक्रिया की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट- www.upsc.gov.inसे हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा पुस्तकों-पत्रिकाओं की दुकान पर भी आपको सिलेबस तथा पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र आसानी से मिल सकते हैं। बेहतर होगा कि आप सबसे पहले इस परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को समझने और अपनी सक्षमता का मूल्यांकन करने के बाद ही आगे बढें।
मैंने बीसीए किया है और इग्नू से एमसीए का स्टूडेंट हूं। कृपया मुझे बताएं कि इस कोर्स का फ्यूचर क्या है? क्या जॉब के अवसर हैं?
अभिषेक कुमार
अगर आपने बीसीए और एमसीए कोर्स के दौरान आइटी फील्ड की अपडेटेड जानकारी हासिल की है और आज के जमाने के हिसाब से एप्लीकेशंस पर आपकी अच्छी कमांड है, तो न सिर्फ जॉब हासिल करने बल्कि तरक्की पाने का मार्ग भी प्रशस्त है। आमतौर पर होता यह है कि हम जो थ्योरी पढते हैं, व्यवहार में उसका उपयोग नहीं जानते। जबकि आज के समय की कंपनियां (चाहे एमएनसी हो या देश की बडी कंपनियां) उन्हीं कैंडीडेट्स को प्राथमिकता देना चाहती हैं, जो उनके मानदंडों पर खरे उतरें। जिसे लंबे समय तक ट्रेनिंग न देनी पडे यानी जो नियुक्ति के बाद जल्द से जल्द कंपनी के कार्य में अपना भरपूर योगदान देने लगें। अगर आपको लगता है कि आप मार्केट की जरूरत के हिसाब से तैयार नहीं हैं, तो बाहर से भी पार्टटाइम में कोई डिमांडिंग कोर्स (जैसे ओरेकल, प्रोग्रामिंग, एप्लीकेशंस आदि) कर लें। ऐसा करने पर आपका कॉन्फि डेंस भी बढेगा और कोई भी कंपनी आपको अपने यहां रखना पसंद करेगी।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.comपर आप मेल कर सकते हैं।)
जोश डेस्क
काउंसलर कॉर्नर
इस समय बारहवीं में हूं क्या मैं आइआइटी, एआइइइइ, यूपीटीयू इंजीनियरिंग एंट्रेंस दे सकता हूं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation